---विज्ञापन---

Ujjaval Palanpure


Senior Sub Editor

महेश्वर, मध्य प्रदेश के रहने वाले उज्जवल पालनपुरे को शुरुआत से ही खेल के बारे में लिखने और पढ़ने का शौक रहा है। उन्होंने सुशीला देवी बंसल कॉलेज, इंदौर से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इंजीनियरिंग करने के बावजूद खेल के प्रति रुचि ने उन्हें कंटेंट राइटिंग में हाथ आजमाने के लिए प्रेरित किया।  2019 में उन्होंने लेखक के तौर पर स्पोट्सकीड़ा हिंदी के लिए काम करना शुरू किया। उन्होंने वन चैंपियनशिप में भी कुछ समय तक अपनी सेवाएं दी। वो क्रिकेट के अलावा कबड्डी, WWE, गेमिंग और MMA के बारे में अपने इस सफर के दौरान लिख चुके हैं। अब उन्होंने News24 की पिच पर अपने करियर की एक नई पारी शुरू की है।

---विज्ञापन---



ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---