कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध को खत्म करने के प्रयास में सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों की तरफ से पेश किए वकील प्रशांत भूषण से इस मामले का हल पूछा।
कृषि कानूनों के विरोध में सरकार और किसानों के बीच विज्ञान भवन में 11वीं दौर की बैठक जारी है। बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। उधर, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान ने साफ कर दिया है कि वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 6.1 लाख लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 2,691 करोड़ रुपये की रकम जारी की।
किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने एक बार फिर ट्रैक्टर परेड पर रोक लगाने की मांग की, जिसपर कोर्ट ने कहा कि हम पहले ही मना कर चुके हैं। हम दखल नहीं देंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से याचिका को वापस लेने को कहा है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। आज चुनाव आयोग की टीम कोलकाता पहुंच रही है। टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा समेत आयोग के दूसरे सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
Kashmiri Pandits, Supreme Court : घाटी में 1990-91 में अपने साथ हुए जुल्म और नरसंहार की जांच के लिए कश्मीरी पंडित एकबार फिर से सुप्रीम कोर्ट की ओर रूख करने जा आयोजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये लोग घाटी में 32 साल पहले हुए नरसंहार की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में 13,823 संक्रमणों की सूचना के साथ भारत का COVID-19 केसलोड 1,05,95,660 हो गया, जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की तादाद 1,02,45,741 हो गई है।
West Bengal Election, Election Commission: पंश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग की टीम आज कोलकाता पहुंचने वाली है। बताया जा रहा है अपने इस दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समीझा बैठक करेगी।
Budget 2021, PM Marendra Nodi, All Party Meeting : मोदी सरकार ने एक फरवरी को बजट पेश होने से पहले सभी दलों से विचार-विमर्श करने के लिए 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के दोनों सदनों के नेताओं को आमंत्रित किया है।
उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर करने वाली एक अन्य घटना गोंडा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है, यहां पर एक डॉक्टर के बेटे का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया।