राजस्थान के भरतपुर से कोरोना का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। भरतपुर की एक 35 वर्षीय महिला पिछले पांच महीनों में 31 बार कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और इस बार के बजट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग की एक ऐसी कार्रवाई चल रही है, जिसमें अब तक करीब 1400 करोड़ रूपये की अघोषित आय का पता चल चुका है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे नए चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं।
रिलायंस जियो भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिनी जाती है, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। जियो ने देशभर में लोगों के बीच अच्छे प्रोडक्ट के लिए पकड़ बना रखी है। रिचार्ज की बात हो या फिर स्मार्टफोन की हर मामले में जियो कंपनी ग्राहकों का दिल जीतने में सफल रही है।
कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट पुणे में गुरुवार को लगी आग से पांच जनों की मौत हो गई। शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, कोविशिल्ड वैक्सीन के उत्पादन पर आग का कोई प्रभाव नहीं है और मौजूदा स्टॉक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीनों कृषि कानूनों को लेकर करीब 2 महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को 11वें दौर की बैठक में भी सरकार और किसान संगठनों के बीच समाधान नहीं हो सका है। अब अगली बैठक कब होगी अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत की जमकर तारीफ की और कहा कि यह जीत देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें कॉन्वोकेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
इस बार गणतंत्र दिवस पर अनेक खास बातें होंगी। इनमें एक बात जो ज्यादा चर्चा में होगी वो ये कि इस बार महिला पायलट फ्लाई पास्ट को लीड करेगी। इतिहास रचने का ये मौका राजस्थान की बेटी स्वाति राठौड़ (swati rathore) को मिल रहा है। इन्हें राजपथ पर होने वाली फ्लाई पास्ट को लीड करने का मौका मिल रहा है।
West Bangal, Netaji 125th Birth Anniversary, PM Modi Kolkata Visit : नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की कल 125 वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोलकाता के दौरे पर रहेंगे।