शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार ने बीते चार साल के दौरान शहरी इलाकों के विकास में कोई पैसा खर्च नहीं किया। उन्होंने कहा आगामी नगर निगम चुनाव में विकास को ठप करने के लिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
पहाड़ों में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे मैदानी इलाकों का तापमान नीचे लुढ़कता जा रहा है। लुढ़कते ताममान के बीच उत्तरी भारत में ठंड व शीतलहर से लोगों की कंपकंपी बंधी है। देश के कई राज्यों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है।
29 जनवरी से बजट सत्र का आरंभ होने जा रहा है, जिसे लेकर देशभर के लोगों की उम्मीदें टिकी हैं। बजट में सरकार किसके लिए खजाना का मुंह खोलती हैं, यह तो 1 फरवरी को ही पता चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी।
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल 1 के पास बनी इमारत में आग लग गई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशिल्ड का निर्माता है।
गुजरात में भले ही सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात कर रही हो, मगर हाल ही गिरफ्तार रिटायर क्लास 3 अधिकारी के पास मिली करोड़ों की मिलकत ने गुजरात में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी।
यूथ अकाली दल ने गुरुवार को किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान यूथ अकाली दल ने कहा कि केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसानों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के जरिए डराना चाहती है, जबकि किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।
कृषि कानून पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव देने के बाद किसान संगठनों ने सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग की, जिसमें सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों को मीटिंग में कहा कि सरकार एक से डेढ़ साल तक नए कानूनों को लागू नहीं करेगी और एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया था।
सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर भी ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की अनुमति से इनकार किया है। वहीं किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली करने को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं।
Rajpath, Parade, Republic Day 2021 : कोरोना संकट के बीच देशभर में 72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। इस साल का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास है। कोरोना संकट की वजह से इस साल लोगों के साथ-साथ प्रशासन के सामने सुरक्षित तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की चुनौती है।
Delhi Police, Traffic Advisory, Republic Day 2021: कोरोना संकट के बीच देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। देश इस साल 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस साल आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन के सामने कोरोना संकट के बीच गणतंत्र दिवस समारोह के सुरक्षित आयोजन की चुनौती है।