ENG vs PAK Mark Wood Azam Khan: पाकिस्तान की टीम विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को खेला गया। जिसमें पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। द ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज मार्क वुड ने पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान को इस तरह से आउट किया कि क्रिकेटप्रेमी देखते ही रह गए।
तूफानी बाउंसर पर बुरी तरह बीट हुए आजम खान
ये नजारा 11वें ओवर में देखने को मिला। आजम खान शादाब खान के डक पर आउट होने के बाद खेलने आए थे। वह चार गेंद खेल चुके थे और खाता भी नहीं खोल सके। इस ओवर की दूसरी गेंद पर मार्क वुड ने उन्हें तूफानी बाउंसर फेंकी। जिस पर आजम खान बुरी तरह बीट हुए। बॉल उनके कंधे के पास से होकर गुजरी। जिसे विकेटकीपर जोस बटलर ने हवा में छलांग लगाकर लपक लिया।
Absolute savagery from Mark Wood 🤯#EnglandCricket | #ENGvPAK pic.twitter.com/zrrksjNF95
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2024
---विज्ञापन---
5 गेंदों में डक पर आउट होकर चले गए आजम
बटलर की अपील के बाद आजम को फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया। आजम को लगा कि ये बॉल उनके कंधे से टच होकर गई है। इसलिए वह थोड़े कंफ्यूज हुए। थर्ड अंपायर ने जब रिव्यू में इसे चेक किया तो पता चला कि जब आजम बीट हुए और बॉल उनके पास से गुजरी तो ये उनके ग्लव्स से टच हो चुकी थी। अल्ट्राएज में स्पाइक आने पर फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा गया और आजम को 5 गेंदों में शून्य पर पवेलियन लौटना पड़ा।
Brutal. pic.twitter.com/g1j55Ta4V6
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2024
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने वर्ल्ड कप से पहले रचा इतिहास, बने ये मुकाम हासिल करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज
आजम ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता
आजम खान इससे पहले 25 मई को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी फ्लॉप रहे थे। वह महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। टी-20 विश्व कप से पहले आजम खान की फॉर्म ने पाकिस्तान टीम की चिंता बढ़ा दी है। देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम उन्हें विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: क्या अमेरिका में खुश नहीं है टीम इंडिया?
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: विराट कोहली कब पहुंचेंगे अमेरिका? सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया का पसीना बहा रहा ये गेंदबाज, कौन है रोहित-सूर्या के साथ दिखा अनजान खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्टार खिलाड़ी का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल, अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विराट-रोहित नहीं, टी20 विश्व कप में सिर्फ इस भारतीय ने ठोकी है सेंचुरी
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: यशस्वी बाहर, अक्षर की एंट्री…ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की परफेक्ट Playing XI