---विज्ञापन---

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप से पहले रचा इतिहास, बने ये मुकाम हासिल करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज

Babar Azam ENG vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 4 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 31, 2024 00:24
Share :
Babar Azam T20i
Babar Azam

Babar Azam ENG vs PAK: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अपने करियर में नित-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं। टी-20 विश्व कप से पहले उन्होंने नया मुकाम हासिल किया है। बाबर इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए चौथे मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का जड़कर 36 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ ही बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचा।

T20i में 4 हजार रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम 

बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम अब विराट कोहली के काफी करीब पहुंच गए हैं। बाबर ने 13 रन बनाकर 4 हजार रन का आंकड़ा पार किया। पाकिस्तान के कप्तान ने ये मुकाम 119वें मैच की 112वीं इनिंग में हासिल किया।

---विज्ञापन---

विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड से 14 रन दूर 

चौथे टी-20 इंटरनेशनल से पहले उनके नाम 3987 रन थे। अब बाबर ने 36 रन बनाकर कुल 4023 रन बना लिए हैं। बाबर ने ये रन 41.05 के औसत और 130.15 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 432 चौके जड़े हैं। अब वह विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 14 रन दूर हैं। यदि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में बाबर फिफ्टी जड़ देते तो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। हालांकि वह चूक गए।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: विराट कोहली कब पहुंचेंगे अमेरिका? सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें

रोहित शर्मा नंबर-3 पर 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। रोहित ने अब तक 151 मैचों की 143 इनिंग में 3974 रन बनाए हैं। जबकि चौथे स्थान पर आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का नाम है। जिन्होंने 142 मैचों की 141 इनिंग में 3589 रन बनाए हैं। पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। जिन्होंने 122 मैचों की 118 इनिंग में 3531 रन जड़े हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम T20 करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया था। कहना गलत नहीं होगा कि बाबर विश्व कप में भी कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: क्या अमेरिका में खुश नहीं है टीम इंडिया? 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: विराट कोहली कब पहुंचेंगे अमेरिका? सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया का पसीना बहा रहा ये गेंदबाज, कौन है रोहित-सूर्या के साथ दिखा अनजान खिलाड़ी 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्टार खिलाड़ी का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल, अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विराट-रोहित नहीं, टी20 विश्व कप में सिर्फ इस भारतीय ने ठोकी है सेंचुरी 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: यशस्वी बाहर, अक्षर की एंट्री…ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की परफेक्ट Playing XI 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया को दोबारा वर्ल्ड कप नहीं जीतने देगी ये टीम, दिग्गज ने चैंपियंस को दी चेतावनी 

ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: वेन्यू बदलने से लेकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे तक, पढ़ें विश्व कप में भारत-पाक मैच के विवाद 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 क्रिकेटर, 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 30, 2024 11:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें