TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

Exclusive: कौन हैं ‘धुरंधर’ में सारा अर्जुन की मां बनीं गीतिका गंजू धर, डायरेक्टर संग है खास कनेक्शन? जानिए कैसे मिली फिल्म

Dhurandhar Actress Gittika Ganju Dhar: फिल्म 'धुरंधर' वर्ल्डवाइड करीब 1300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि फिल्म में सारा अर्जुन की मां का शबनम जमाली का रोल किसने प्ले किया है?

कौन हैं 'धुरंधर' में सारा अर्जुन की मां बनीं गीतिका गंजू धर? (Photo- Gittika Ganju Dhar/Insta)

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इस फिल्म की रिलीज को 40 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. फिल्म ने इंडिया में 800 करोड़ तो वर्ल्डवाइड करीब 1300 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और अभी भी इसकी कमाई जारी है. ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी जबकि इसका दूसरा पार्ट अभी तक रिलीज नहीं किया गया है.

फिल्म 'धुरंधर' के लगभग सभी किरदारों की तारीफ की गई. हमजा (रणवीर सिंह), रहमान डकैत (रणवीर सिंह) तक ने लाइमलाइट चुरा ली. इसमें सारा अर्जुन के किरदार के साथ ही एक्टर राकेश बेदी और संजय दत्त तक को काफी पसंद किया गया. इसी में से एक किरदार शबनम जमाली का था, जो यलीना जमाली यानी कि सारा अर्जुन की मां के रोल में होती हैं. उनका स्क्रीन स्पेस कम होता है लेकिन, जो भी होता है उसमें वो भी पर्दे पर छा जाती हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘उसके बाद फिल्में साइन नहीं की…’, विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन की वजह से लिया था सन्यास?

---विज्ञापन---

गीतिका गंजू धर ने बताया कैसे मिली 'धुरंधर'

दरअसल, शबनम जमाली के रोल में एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गीतिका गंजू धर हैं. उन्होंने News24 हिंदी से एक्सक्लूसिव बात की. इस दौरान उन्होंने अपने किरदार के साथ ही फिल्म को लेकर काफी कुछ बताया. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ अपना कनेक्शन बताया साथ ही कहा कि कैसे उन्हें ये फिल्म मिली.

इस बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, 'जैसे कि इंडस्ट्री में कास्टिंग होती है. मुझे मुकेश छाबड़ा की टीम ने इसके लिए कास्ट किया है. उन्होंने कॉल किया था और रोल के बारे में बताया था. उन्होंने साफ कहा था कि ये कैमियो से ज्यादा होगा. लेकिन अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे तो इस फिल्म में 3 फीमेल कैरेक्टर्स हैं. इसी में से एक शबनम का भी है, जो मैंने प्ले किया है.' फिल्म में स्क्रीन स्पेस को लेकर गीतिका कहती हैं, 'सालों पहले मुझे एक दिग्गज कलाकार ने समझाया था कि फिल्मों में आपको कितना स्पेस मिल रहा है, नंबर ऑफ सीन्स के मुकाबले. स्क्रीन स्पेस मायने रखता है. लेकिन अगर आप अच्छे एक्टर हैं, औरा अच्छा है तो आप एक इम्पैक्ट जरूर छोड़ जाते हैं. स्क्रीन स्पेस को लेकर मैंने पहले एक फिल्म मना की थी लेकिन जब ये मेरे पास आई तो मेरा ऐसा था कि मुझे करना ही क्योंकि आदित्य धर थे इसलिए.' गीतिका ने इसके लिए स्क्रिप्ट भी नहीं देखी थी. उनका कहना है, 'मेरे इतना काफी था कि इस फिल्म को आदित्य कर रहे थे क्योंकि उनके काम को सबने देखा है.'

यह भी पढ़ें: ‘नींद में…’, ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर प्रशांत तमांग की मौत से टूटीं बहन, कहा- ‘ये भरपाई कोई नहीं कर सकता’

आदित्य धर से क्या है कनेक्शन?

इसके साथ ही गीतिका गंजू धर से इस बातचीत ये भी पूछा गया था कि दोनों के नाम का टाइटल सेम है तो क्या आप दोनों का कोई खास कनेक्शन भी है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसा नहीं है उनसे मेरा कोई खास कनेक्शन नहीं है. हमारे सरनेम एक हो सकते हैं लेकिन हम अलग-अलग जगहों से ताल्लुक रखते हैं. आदित्य धर दिल्ली से हैं और मैं कश्मीर से ताल्लुक रखती हूं तो हमारा ऐसा कोई कनेक्शन नहीं था. मेरा नाम गीतिका गंजू है और मेरे पति का सरनेम धर है.'

यह भी पढ़ें: ‘7 बेडरूम फ्लैट की कीमत है…’, अर्चना पूरन सिंह की डायमंड रिंग देख हैरान सुनील ग्रोवर

कौन हैं गीतिका गंजू धर?

बहरहाल, अगर गीतिका गंजू धर के बारे में बात की जाए तो वो एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि टीवी प्रेजेंटर भी रह चुकी हैं. गीतिका ने 2000 में बतौर एंकर करियर की शुरुआत की थी. वह 'मेरी सहेली', 'जायके का सफर', 'एग्जीक्यूटिव क्लास' और 'चित्रहार' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने 3000 से ज्यादा लाइव इवेंट्स होस्ट किए हैं. वह पहले भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वह आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) और ‘म्यूजिक मेरी जान’ (2016) जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह फिल्मों के अलावा SonyLIV पर ‘तनाव सीजन 2’ और JioHotstar पर ‘आर्या सीजन 2’ जैसे OTT प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं.


Topics:

---विज्ञापन---