---विज्ञापन---

कौन है भैया जी? जिनसे मिलने पहुंची एनिमल की Tripti Dimri

Tripti Dimri Video: तृप्ति डिमरी इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है, एनिमल रिलीज होने के बाद से उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती और अदाओं पर फैंस फिदा हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2023 10:54
Share :
Tripti Dimri VIDEO
pic credit-instagram

Tripti Dimri Video: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना के बाद से तृप्ति डिमरी का नाम भी चर्चा में है। अब रश्मिका के बाद तृप्ति नेशनल क्रश बन गई है। इस बीच तृप्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तृप्ति को पिंक चेक शर्ट और जींस में देखा जा सकता है, गॉग्लस पहने और हाथ में सूटकेस लिए तृप्ति को एयरपोर्ट की तरफ जाते देखा जा सकता है। विरल भयानी के अकाउंट से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, इसके टैगलाइन में लिखा है, ”छोटे अपियरेंस में सबको अपना फैन बनाने का घमंड है.” साथ ही जबरदस्त कैप्शन के साथ इसे शेयर किया गया है,’भाभी 2 लिविंग 2 मीट भैया’

खली की तरह चलती है Tripti Dimri

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है। एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है । एक ने लिखा, बस कर क्या भाभी 2, दूसरे यूजर ने लिखा, नेशनल क्रश। एक यूजर ने उनके चलने की तुलना ग्रेट खली से की है, यूजर ने कहा, खली की तरह चलती है,  साथ ही कई लोगों ने वीडियो पर हार्ट इमोजी ड्रॉप किया है।

तृप्ति की जगह Sara का लिया था ऑडिशन

तृप्ति डिमरी अपनी लेटेस्ट फिल्म एनिमल की सफलता के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं और वह जो भी करती हैं हर तरफ चर्चा का विषय बन जाता है। उन्होंने हाल ही में एनिमल के बारे में बात की थी और बताया है कि उन्हें फिल्म के लिए कैसे चुना गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा ने इस भूमिका के लिए सारा अली खान का ऑडिशन लिया था और उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

ये भी पढ़ें-Year Ender 2023: सलमान या Shah Rukh 2023 में किस एक्टर ने कमाए ज्यादा पैसे, जानें सबकी नेटवर्थ

तृप्ति ने Animal के लिए किया था एक साल इंतजार

इसके संदीप रेड्डी वांगा को की झलक काला में  तृप्ति पर पड़ी और जब वह एक एड की शूटिंग कर रही थीं तो उन्होंने उन्हें फोन किया। तृप्ति ने एक बार बताया था कि जब संदीप ने उन्हें फोन किया और बताया कि इस बात का इशारा कि कि वो संदीप की अगली खबर में एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करेंगी, ये सुनकर तृप्ति हैरान हो गई और साथ में खुश भी थीं, लेकिन फिर डायरेक्टर ने पूरे एक साल तक उन्हें फोन नहीं किया इस बात से तृप्ति डिमरी चिंता में रहने लगीं । फिर कई महीनों बाद संदीप ने उन्हें फोन किया और कहा कि यह एक नेगिटिव रोल था और उन्होंने इसे सकारात्मक रूप से निभाने के लिए कहा ।

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें