---विज्ञापन---

Year Ender 2023: सलमान या Shah Rukh 2023 में किस एक्टर ने कमाए ज्यादा पैसे, जानें सबकी नेटवर्थ

Year Ender 2023: ये साल कई एक्टर्स के लिए काफी खास रहा, कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने 150 से 250 करोड़ के बीच कमाई की है। इस बीच कुछ एक्टर 40 से 70 करोड़ के बीच में ही कमाई कर पाए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2023 13:35
Share :
Shah Rukh 2023 net worth
image credit-instagram

Shah Rukh 2023 Net worth: साल 2023 खत्म होने को है, फिल्मी दुनिया की अगर बात करें तो इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही कुछ एक्टर्स के लिए भी ये साल काफी अच्छा रहा, बात करें अगर शाहरुख खान की, पठान और जवान की धाकड़ कमाई के बाद से शाहरुख खान 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक बन गए हैं। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक फिल्म से इस साल 150 से 250 करोड़ कमाए हैं। इस लिस्ट में रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, रजनीकांत सहित कई ऐसे नाम शामिल है, जिनकी कमाई भी 150 से 200 के बीच में है तो वहीं कुछ की कमाई 100 से भी कम है। चलिए अब आपको सूर्या, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित कई एक्टर्स की इस साल हुई नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

किसने की इतनी कमाई? 

शाहरुख खान : 150-250 करोड़
रजनीकांत: 150 – 210 करोड़
जोसेफ विजय: 130 – 200 करोड़
प्रभास: 100 – 200 करोड़
आमिर खान: 100 – 175 करोड़
सलमान खान: 100 – 150 करोड़
कमल हसन: 100 – 150 करोड़
अल्लू अर्जुन: 100 – 125 करोड़
अक्षय कुमार: 60 – 145 करोड़
अजित कुमार: 105 करोड़
एनटी रामा राव जूनियर: 100 करोड़
राम चरण: 90 – 100 करोड़
रितिक रोशन: 85 – 100 करोड़
महेश बाबू: 80 – 100 करोड़
पवन कल्याण: 60 – 100 करोड़
यश: 60 – 100 करोड़
रणबीर कपूर: 50 – 75 करोड़
अजय देवगन: 45 – 70 करोड़
चिरंजीवी: 40 – 70 करोड़

---विज्ञापन---

किस फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई?

साथ ही फिल्मों की अगर बात करें तो स्टार्स के साथ कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने इस साल अच्छी कमाई की बॉलीवुड के साथ-साथ इनमें कई हॉलीवुड फिल्में भी हैं करोड़ों में कमाई की है। गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म है जिसने 3800 करोड़ रु की कमाई की। बॉलीवुड फिल्म की अगर बात करें तो एनिमल इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, इसने जवान और पठान को भी पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

शाहरुख ने की बंपर कमाई

दोनों फिल्मों (पठान और जवान) का कुल कलेक्शन  1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है और यह पहली बार है जब किसी एक्टर ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में इस तरह की उपलब्धि हासिल की है। जहां जवान ‘पठान’ के लाइफटाइम बिजनेस को पार करने की कोशिश में है, वहीं शाहरुख के पास भी इस साल एक और बड़ी फिल्म आने वाली है। हां, यह ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी की डंकी है, जिसमें तापसी पन्नू भी प्रमुख भूमिका में हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें