जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। भारतीय सेना के हमलों से पाकिस्तान डर गया और दूसरे देशों से युद्ध रुकवाने की अपील की। इसे लेकर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया कि न्यूक्लियर प्लांट में लीकेज हुआ तो भारत के सामने पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया कि जब परमाणु संयंत्र में लीकेज शुरू हो गया था तो पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा। इसके बाद पाकिस्तान दुनिया के देशों से प्रार्थना करने लगा कि यह युद्ध बंद कराओ, सीजफायर कराओ। लेकिन भारत किसी बात सुनने वाला नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस नष्ट किए और रडार तोड़ दिए। ऑपरेशन सिंदूर कुछ समय के लिए रोका गया।
यह भी पढ़ें : ‘नवाज शरीफ ने बनाया था भारत पर हमले का प्लान…’, पाकिस्तान के मंत्री का चौंकाने वाला दावा
BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा ; “परमाणु में जब लीकेज शुरू हुआ तो पाकिस्तान गिड़गिड़ाया और सभी देशों से सीजफायर करवाने की गुहार लगाई।” pic.twitter.com/XmXkcD4v6w
---विज्ञापन---— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) May 14, 2025
जानें मदन राठौड़ ने क्या दिया बयान?
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के सर्वोच्च अधिकारी ने भारतीय सेना के सर्वोच्च अधिकारी से गुहार लगाई कि कृपया करके युद्ध रोक दीजिए। तब भारत ने कहा कि सीजफायर हमारी शर्तों पर होगा। जब पाकिस्तान ने भारत की शर्तें मान लीं, तब जाकर कुछ समय के लिए ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया, अभी समाप्त नहीं हुआ है। अगर पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत की तो ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।
एके भारती ने पाकिस्तान के परमाणु प्लांट के सवाल को टाल दिया था
क्या भारतीय सेना ने किराना हिल्स पर हमला किया था? इस सवाल का जवाब एयर ऑपरेशंस के डॉयरेक्टर जनरल एयर मार्शल एके भारती ने हल्के-फुल्के अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु इंस्टॉलेशंस हैं, यह बताने के लिए धन्यवाद, लेकिन इसके बारे में हमें पता नहीं था। सोशल मीडिया पर इसके बारे में सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या सच में किराना हिल्स में पाकिस्तान के परमाणु हथियार स्टोर हैं?
यह भी पढ़ें : ‘दो हफ्ते से सो नहीं सके…’, BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी, क्या बोले पिता और पत्नी?