TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

कान के इंफेक्शन से बचने के लिए क्या करें?

Ear Infection Causes: संक्रमण के कारण कई बार कान में इतना तेज दर्द होता है कि सहन कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में इस समस्या में क्या-क्या उपाय कर सकते हैं, जानिए। 

Image Credit: Freepik
Ear Infection Causes: कई बार लोगों को सर्दी-जुकाम और पानी या गंदगी कान में चले जाने पर कान में मैल जम जाता है और जब ये ज्यादा हो जाता है तो सुनने में दिक्कत होती है और कान में दर्द (Ear Pain) होता है, लेकिन कई बार कानों में दर्द की समस्या बैक्टीरिया, वायरस या फंगल इन्फेक्शन के ज्यादा होने से दर्द की समस्या होती है। कान का दर्द कभी-कभी इतना परेशान करता है कि लगता है कानों में आवाज सी आ रही है और कान गर्म लग रहा है। आमतौर पर कान में इंफेक्शन का कारण बैक्टीरिया बनते हैं। अधिकतर ये कान में संक्रमण बढ़ती उम्र में देखी जाती है, लेकिन कानों में दर्द क्यों होता है और क्या-क्या वजह हो सकती है। कान के दर्द की समस्या होने पर इससे आप कैसे राहत पा सकते हैं। चलिए जान लेते हैं हेल्थ एक्सपर्ट इसपर क्या कहते हैं- ये भी पढ़ें- Home Remedies: वायरल का बढ़ा खतरा, तुरंत अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे


Topics:

---विज्ञापन---