UP lucknow friend and wife affair husband hatched a conspiracy: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए खुद को गोली मार ली। दरअसल, उसके दोस्त का कथित तौर पर उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था। इसलिए अपने दोस्त को फंसाने के लिए खुद को गोली मार ली। हालांकि, पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो कुछ और ही सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उसके हाथ पर गोली लगी थी, जिससे घाव काला पड़ गया था और उस पर गोदने के निशान थे, जिससे साबित होता है कि गोली बहुत नजदीक से मारी गई थी।
पुलिस की जांच में सामने आई सच्चाई
जानकारी के अनुसार, विनय द्विवेदी नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने सिर्फ अपने एक दोस्त को फंसाने के लिए खुद को गोली मार ली, जिसका उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था। पुलिस की जांच में पता चला कि एक नवंबर को विनय द्विवेदी पर हमले के दिन ट्रौना गांव के महेंद्र सिंह राणा और उन्नाव के विकास यादव शहर में नहीं थे। पुलिस ने बताया कि उसके हाथ पर गोली लगी थी, जिससे घाव काला पड़ गया था और उस पर गोदने के निशान थे, जिससे साबित होता है कि गोली बहुत नजदीक से मारी गई थी।
ये भी पढ़ें: गुटका खाने की आदत पत्नी छोड़ न पाई तो जान गंवाई, कब-कब हमसफर ने खुद उजाड़े जन्म जन्म के रिश्ते
पुलिस ने आगे कहा कि घटना के समय राणा ठकरुगंज इलाके में था जबकि विकास मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में था। पुलिस के पास राणा की ठाकुरगंज में मौजूदगी के प्रामाणिक सबूत थे, जबकि विकास का स्थान एमपी का पाया गया और उसने अपना यात्रा टिकट भी दिखाया। दो गवाहों सूरज सिंह और प्रेम बहादुर सिंह ने पुष्टि की कि उन्होंने द्विवेदी को खुद को गोली मारते देखा था।
ये भी पढ़ेंछ: ‘छिपकर बना रहे थे तबाही का प्लान’… इंटरनेट पर फैला रहे थे जिहाद, ATS की गिरफ्त में आए 4 आतंकियों ने खोले राज