---विज्ञापन---

‘छिपकर बना रहे थे तबाही का प्लान’… इंटरनेट पर फैला रहे थे जिहाद, ATS की गिरफ्त में आए 4 आतंकियों ने खोले राज

ATS arrest 4 terrorist of ISIS from uttar pradesh: स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि ISIS के आतंकी भदोही निवासी राकिब इमाम अंसारी, संभल के रहने वाले नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान व मोहम्मद नाजिम को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 12, 2023 11:51
Share :

ATS arrest 4 terrorist of ISIS from uttar pradesh: उत्तर प्रदेश में तेजी से बह रही ISIS के संदिग्ध आतंकियों की सक्रियता के चलते यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ एटीएस की टीम प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में छापेमारी करती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि एटीएस ने अलीगढ़ से बीते पांच नवंबर को ISIS के संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक को गिरफ्तार करने के बाद उनके अन्य सक्रिय साथियों की तलाश तेज कर दी थी, जिसके बाद इनका एक साथी वजीहुद्दीन छत्तीसगढ़ से ATS की गिरफ्त में आया था। लगातार ऐसे संदिग्धों की हो रही गिरफ्तारी और इनसे पूछताछ में खुल रहे राज के बाद पुणे माड्यूल से जुड़े इन आतंकियों के अन्य साथियों की तलाश भी तेज हो गई है। इसी बीच ATS की टीम ने यूपी के अलग अलग जिलों से 4 अन्य संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

 

---विज्ञापन---

यूपी से फिर पकड़े गए ISIS से जुड़े संदिग्ध आतंकी, AMU से की पढ़ाई

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद बताया कि ISIS के आतंकी भदोही निवासी राकिब इमाम अंसारी, संभल के रहने वाले नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान व मोहम्मद नाजिम को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत कुमार ने इनसे संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राकिब इमाम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक व एमटेक और नावेद सिद्दीकी ने बीएससी तथा नोमान ने बीए किया है। इतना ही नहीं, नोमान के जरिए से नाजिम AMU के ISIS माड्यूल से जुड़ा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: देश में ISIS के शरिया कानून को लागू कराने की साजिश! महाराष्ट्र, यूपी और छत्तीसगढ़ से ATS के सामने खुल रहे कई राज

 

इंटरनेट पर जिहाद के लिए उकसाकर छिपकर देते थे आतंकी ट्रेनिंग

यूपी के अलग अलग जिलों से पकड़े गए संदिग्धों को लेकर एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध राबिक को बीते शुक्रवार को अलीगढ़ से और नावेद, नोमान व नाजिम को अगले दिन शनिवार को यूपी के संभल जिले से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में सामने आया कि ये चारों ISIS से जुड़कर आतंकी घटनाएं करने की प्लानिंग करते हुए जिहाद की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे। पूछताछ में ये भी सामने आया कि गिरफ्त में आए आरोपी कई युवकों को इंटरनेट मीडिया के जरिए से जिहाद के लिए उकसाने के साथ ही उन्हें छिपकर गोपनीय स्थानों पर आतंकी ट्रेनिंग दिलाने का काम भी कर रहे थे।

 

ये भी पढ़ें:  मानव तस्करी के मामले में एक साथ 10 राज्यों में चल रही NIA की छापेमारी, दो चुनावी राज्यों में तेज हुई सियासी हलचल

 

यूपी के साथ अन्य राज्यों में बड़े हमले की साजिश का हुआ खुलासा

ATS की और से सामने आई जानकारी के अनुसार, गिरफ्त में आए संदिग्धों की ओर से उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग की जा रही थी। हालांकि, एटीएस अब चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है। आपको बताते चलें कि एटीएस पहले पकड़े गए अब्दुल्ला व तारिक को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से कई राज भी उगलवाए गए हैं, जिनके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है। बताया जा था है कि आरोपियों का नेटवर्क यूपी के अलीगढ़ के अलावा संभल, प्रयागराज, लखनऊ, रामपुर, कौशाम्बी, सहारनपुर व अन्य जिलों में फैला है। लिहाजा, ATS की टीम मामले को बड़ी गंभीरता से समझते हुए सभी शहरों में कई संदिग्धों की तलाश कर रही है।

HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Nov 12, 2023 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें