Success Story: कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो… ये लाइनें नोएडा की रहने वाली सोफिया सिंह के संघर्ष पर सटीक बैठती हैं। मॉडलिंग और एक्ट्रेस के करियर से निकलकर आज सोफिया ने बिजनेस टायकून के तौर पर अपनी पहचान कायम कर ली है।
खुद पर भरोसे से पाया मुकाम
सोफिया सिंह बिजनेस के क्षेत्र में अपना नाम आगे बढ़ा रही हैं। खुद पर और अपनी क्षमताओं पर भरोसे से उन्होंने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। मूल रूप से नोएडा की रहने वाली सोफिया का कहना है कि उनमें बदलाव लाने और प्रतिरोध को दूर करने की ताकत है। इसी ताकत के कारण उन्होंने छोटी सी उम्र में बिजनेस में भाग्य आजमाया और आज दो कंपनियों की मालिक बन गई हैं।
2015 में मॉडलिंग से शुरू किया करियर
उन्होंने बताया कि साल 2015 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर की थी। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेस, मिस दिवा ऑर्ग और मिस इको इंटरनेशनल में टॉप 10, जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताएं (ब्यूटी कॉन्टेस्ट) जीती हैं। उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ भी काम किया है।
उत्तर प्रदेश में करने वाली हैं बड़ा निवेश
काफी काम के बाद उन्होंने एक ब्रेक लिया और खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने वित्तीय निवेश और व्यापार की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए अपना काम शुरू किया और इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ीं। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश भी करने वाली है। इसके साथ ही वे युवाओं को बिजनेस में ट्रेंड भी करेंगी।
नोएडा से की स्कूलिंग और ग्रेजुएशन
सोफिया ने दुबई ब्यूटी स्कूल के सह-मालिक और ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस के मार्केटिंग डायरेक्टर के पद पर नौकरी की है। उन्होंने 28 साल की उम्र में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया और उसे जमाया भी। आज के समय में सोफिया सिंह बिजनेस फील्ड में यंग जनरेशन के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग डीएवी नोएडा से पूरी की। इसके बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नोएडा से बिजनेस इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की।