---विज्ञापन---

जब किरोड़ीलाल बने बस ‘कंडक्टर’, शपथ समारोह में आये समर्थकों की बस में चढे़, Video वायरल

MLA Kirodi lal Menna Became Bus Conductor: सवाईमाधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे शपथ ग्रहण में आए समर्थकों की बस में चढ़कर लोगों से किराया और जगह का नाम बता रहे हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 18, 2023 12:21
Share :
MLA Kirodi lal Menna Became Bus Conductor
MLA Kirodi lal Menna Became Bus Conductor

MLA Kirodi lal Menna Became Bus Conductor: दिसंबर में संपन्न हुए चुनाव के बाद अब राजस्थान में नये सीएम भजनलाल शर्मा शपथ ले चुके हैं। इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम भजनलाल ने कल दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात की। किरोड़ीलाल मीणा, प्रताप सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, अजय सिंह किलक, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई नेता मंत्री बनाए जा सकते हैं।

इस बीच सवाईमाधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किरोड़ीलाल एक बस में सवार होकर कंडक्टर बन जाते हैं और कंडक्टर की तरह ही आवाज लगाकर किराया और जगह का नाम बता रहे हैं। किरोड़ीलाल के इस अवतार से उनके समर्थक झूम उठते हैं।

---विज्ञापन---

शपथ समारोह का है वायरल वीडियो

22 सैकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी में सामने आया है कि यह वीडियो शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का है। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में उनकी विधानसभा सवाई माधोपुर से लोग बसों में सवार होकर पहुंचे थे। समारोह के खत्म होने के बाद सभी लोग बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे उसी समय बस में अचानक किरोड़ीलाल मीणा चढ़ गए और मजाकिया अंदाज में कंडक्टर की भूमिका निभाने लगे।

---विज्ञापन---

किराया पूछने पर बोले- फ्री, फ्री, फ्री

विधायक किरोड़ीलाल को कंडक्टर की भूमिका में देख समर्थकों की खुशी भी दोगुनी हो गई। इसके बाद समर्थकों ने किरोड़ीलाल से किराया पूछा तो आवाज लगाते हुए मजाकिया अंदाज में कहा फ्री, फ्री, फ्री। इसके बाद डाॅक्टर किरोड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 18, 2023 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें