---विज्ञापन---

Jaipur: लंदन से दिल्ली की फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची; ड्यूटी टाइम खत्म होने पर पायलट ने प्लेन छोड़ा, फिर मच गया बवाल

Jaipur: दिल्ली में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण 5 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई। इन 5 फ्लाइट में से 3 इंटरनेशनल और 2 डोमेस्टिक फ्लाइट शामिल हैं। इनमें एयर इंडिया की दोनों फ्लाइट इंटरनेशनल थीं। इस दौरान एक अजीब वाक्या हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई-112 लंदन से सुबह 6 बजे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 25, 2023 15:24
Share :
Jaipur News

Jaipur: दिल्ली में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण 5 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई। इन 5 फ्लाइट में से 3 इंटरनेशनल और 2 डोमेस्टिक फ्लाइट शामिल हैं। इनमें एयर इंडिया की दोनों फ्लाइट इंटरनेशनल थीं। इस दौरान एक अजीब वाक्या हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई-112 लंदन से सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। इसके बाद जब फ्लाइट जयपुर में लैंड हुई तो उसके 2 पायलटों ने ड्युटी ऑवर्स खत्म होने का हवाला देते हुए प्लेन छोड़ दिया। इसके बाद पैसेंजर्स को 5 घंटे जयपुर एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

5 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे यात्री

जयपुर एयरपोर्ट पर 5 घंटे तक इंतजार करने के कारण यात्री परेशान हो गए। और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे यात्रियों को शांत कराया और वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 25, 2023 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें