Bihar Crime News: ससुराल से भागी महिला को बरामद कर बिहार की गोपालगंज पुलिस ने उससे पूछताछ की उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर सब लोग हैरान रह गए। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह मोतिहारी जिले की रहने वाली है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे इग्नोर कर रहे हैं, इसलिए वह घर छोड़कर भाग आई। इसके बाद उसने ऐसी बात बताई जिसने पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ा दिए। फिलहाल पुलिस महिला ससुराल वालों और मायकों वालों से बातकर उसे घर पहुंचाने की कोशिश में जुटी है।
पति करता है इग्नोर
महिला का कहना है कि उसका पति शादी के बाद से ही उसे इग्नोर कर रहा है। शारीरिक संबंध बनाना तो दूर पति उससे बात तक नहीं करता है। घर में रहने के दौरान भी उसका पति तवज्जो नहीं देता है। वह बात करने की कोशिश करती है तो वह झिड़क देता है। महिला ने रोते हुए बताया कि घर में उसे कोई भी प्यार नहीं करता है। ऐसा लगता है कि जैसे वह उस घर में जबरन रह रही हो।
नहीं मिला पति का सुख
महिला का यह भी कहना है कि लोग शादी क्यों करते हैं? परिवार बढ़ाने के लिए ना, लेकिन मेरा पति मुझसे दूर-दूर ही रहता है। यहां तक कि शारीरिक संबंध बनाने में भी रुचि नहीं लेता है। ऐसे में कैसे मां बनूंगी और मेरा परिवार कैसे आगे बढ़ेगा?