Britain News: एक दुल्हन अपने दूल्हे या कहें होने वाले पति से पूरी ईमानदारी की उम्मीद करती है, लेकिन शादी से ठीक बाद उसके साथ धोखा हो जाए तो वह क्या करेगी? ब्रिटेन में एक मामले में फोटोग्राफर युवती कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर तस्वीरें खींचने के बाद नई नवेली दुल्हन के पति के साथ रात को सो गई। मामले का पता चलने पर दुल्हन ने पूरा पैसा वापस मांगा है। इसकी अब ब्रिटेन में चर्चा हो रही है।
उधर, लोगों का कहना है कि इसमें फोटोग्राफर स्टूडियो के मालिक की कोई गलती नहीं है, क्योंकि इसमें आधा कसूर तो दुल्हन के पति का भी है। इस पर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं। वहीं, मुख्य फोटोग्राफर का कहना है कि उसे युवती (नई नवेली दुल्हन) से फोटो शूट करने का काम मिला था।
किन्हीं वजहों से उसका सहयोगी पुरुष फोटोग्राफर छुट्टी पर था। इसके बाद उसने एक युवती फोटोग्राफर को फोटो शूट के लिए चुना। उसके पास काम अधिक था, इसलिए ही एक युवती फोटोग्राफ का हायर किया गया। वहीं, आरोप है कि यह फोटोग्राफर युवती के होने वाले पति के साथ सो गई।
पाकिस्तानी मीडिया के सामने अंजू का सनसनीखेज खुलासा, भारत में यह शख्स बोला- खाल उधेड़ दूंगा
Reddit पर एक पोस्ट में इस फ़ोटोग्राफ़र ने बताया कि वह शादियों को कैप्चर करने के लिए हमेशा अपने साथ एक दूसरा शूटर लाता है। ऐसा वह हमेशा करता रहा है। जब उसका सामान्य साथी उपलब्ध नहीं था, तो उसने इस युवती को काम पर रखा जो उसे ऑनलाइन मिली जो अच्छा काम करती थी।
उधर, मुख्य फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का खुलासा किया। उसके मुताबिक, एक सुबह दुल्हन की ओर से ईमेल भेजा गया, जिसमें वह पैसे वापस चाहती थी क्योंकि जिस युवती को मैंने उस दिन के लिए दूसरे शूटर के रूप में काम पर रखा था, वह शादी के बाद किसी समय अपने पति के साथ सो गई थी। मुख्य फोटोग्राफर यानी फोटो स्टुडियों के मालिक ने सोशल मीडिया पर लोगों से राय जानी है कि क्या उसका पैसा मांगने जायज है, क्योंकि इसमें उसका तो कोई कसूर ही नहीं है।