IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 65 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की तूफानी पारी खेली, बाद में दीपक हुड्डा ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 4 विकेट झटक लिए। मैच खत्म होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के बल्लेबाजों से एक बड़ी अपील की है।
दरअसल, टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को जब गेंद थमाई जाएगी तो वे हर बार सफल नहीं होंगे, लेकिन वह चाहते हैं कि बाकी बल्लेबाज भी गेंदबाजी करने के लिए आगे आएं, ताकि टीम के पास बॉलिंग ऑप्शन के बेहतर विकल्प मौजूद रह सके।
दीपक हुड्डा ने गेंद से किया कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दीपक हुड्डा भले ही बल्ले से फ्लॉप हुए, लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल किया। दीपक के प्रदर्शन के बाद कप्तान पांड्या को उम्मीद है कि जिस भी बल्लेबाज को गेंद थमाई जाए वो बेहतर करे।
अधिक बल्लेबाज गेंद से योगदान दें- पांड्या
दूसरे टी 20 मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘मैदान काफी गीला था इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है, मैंने काफी गेंदबाजी की है, भविष्य में मैं और अधिक गेंदबाजी विकल्प देखना चाहता हूं। ऐसा नहीं है कि यह हमेशा काम करेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि और अधिक बल्लेबाज गेंद से योगदान दे। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज शेड्यूल (india vs new zealand t20 series schedule)
पहला टी 20- 18 नवंबर
दूसरी टी 20- 20 नवंबर
तीसरी टी 20- 22 नवंबर
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By