---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Skin Care: चाहते हैं ग्लोइंग स्किन? अपनाएं तुलसी- एलोवेरा की ये फेस जेल क्रीम, मिलेंगे कई फायदे

Homemade Face Gel Cream: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी स्किन हेल्दी और अच्छी हो जाए. लेकिन इनका असर सिर्फ कुछ समय तक ही होता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और अपनी त्वचा को नेचुरल तरीके से सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर आसानी से तुलसी और एलोवेरा जेल बना सकते हैं.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 6, 2025 13:53
Homemade face gel
Homemade face gel
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Tulsi And Aloe Vera Gel: आज के समय में हर कोई सुंदर और ब्राइट स्किन पाना चाहता है. इसके लिए कुछ लोग डॉक्टर के चक्कर काटते हैं, तो कुछ घरेलू उपायों का सहारा लेते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स के सहारे ही बैठे नजर आते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, बिना किसी साइड इफेक्ट्स के, तो आइए जानते हैं घर पर आसानी से रेडी हो जाने वाली तुलसी और एलोवेरा क्रीम के बारे में. जिसे आप रोजाना लगा सकते हैं और सुंदर त्वचा पा सकते हैं.

होममेड ग्लोइंग जेल | Homemade Glowing Gel

इस तरह बनाएं होममेड ग्लोइंग जेल

इस जेल क्रीम को बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत होगी. जैसे कि एलोवेरा जेल, केसर का पानी और तुलसी के पत्तों का रस, साथ ही थोड़ी सी ग्लिसरीन. अब आप इन चीजों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर एक कटोरी में मिला लें. मिलाने के बाद आप इसका अच्छे से जेल बना लें. जैसे ही यह पेस्ट रेडी हो जाएगा, आप इसे अपनी स्किन पर लगाएं. ध्यान रहे कि आप इसे रोजाना दो बार अपनी स्किन पर लगाएं. इससे आपकी स्किन कुछ ही दिन में सुंदर और ग्लोइंग हो जाएगी. साथ ही चेहरे पर अलग सा ग्लो आने लगेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Effects Of Screen Time: हर वक्त मोबाइल में घुसा रहता है बच्चा? ऐसे करें स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल, दोबारा नहीं करेगा जिद्द

होममेड फेस क्रीम जेल के फायदे

  • त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है.
  • स्किन को नेचुरल ग्लो और ब्राइटनेस देता है.
  • पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है.
  • स्किन को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है.
  • उम्र बढ़ने के लक्षणों जैसे झुर्रियों और ड्राईनेस को कम करता है.
  • पूरी तरह से नेचुरल होने के कारण कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.
  • स्किन को ग्लोइंग बनाने के में भी काफी ज्यादा मददगार होता है.

ये भी पढे़ं- Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में लगाएं ये होममेड फेस पैक, त्वचा पर नहीं आएगा रूखापन

---विज्ञापन---
First published on: Dec 06, 2025 01:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.