---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

रोजाना वॉक करने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं? दिमाग और सेहत पर पड़ेगा गजब का असर

आज के वक्त में लोग वॉक नहीं करते हैं और कम से कम दूरी को भी मोटरसाइकिल आदि से पूरी करते हैं. घंटों तक बैठकर काम करना और बहुत कम फिजिकल एक्टिविटी सेहत पर कई तरह के नुकसान डालती हैं. लेकिन अगर आप रोजाना वॉक करेंगे, तो इससे आपको काफी बड़े फायदे मिल सकते हैं.

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 21, 2026 07:40
Walking Benefits
वॉक के फायदे.

Walking Benefits: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग फिट रहने के लिए जिम, डाइट और महंगे सप्लीमेंट्स की तलाश में रहते हैं, लेकिन असली सेहत का राज एक बेहद आसान आदत में छुपा है, जोकि रोजाना की वॉक है. टहलना सिर्फ शरीर को चलाने का तरीका नहीं, बल्कि यह दिमाग और दिल दोनों के लिए किसी नेचुरल टॉनिक से कम नहीं है. सुबह या शाम की हल्की वॉक आपके मूड को बेहतर बनाएगी, सोचने की क्षमता बढ़ाएगी है और दिनभर एनर्जी बनाए रखने में मदद करेगी. आइए जानते हैं कैसे रोजाना की वॉक अपके लिए किसी वरदान से कम क्यों नहीं है.

यह भी पढ़ें: ब्रेड और मूंगफली से तैयार करें लजीज पकौड़े, शाम की चाय के साथ सर्व करें, परिवार का हर सदस्य पूछेगा रेसिपी

---विज्ञापन---

रोजाना वॉक करने के बड़े फायदे

रोज टहलने की आदत अपनाने से शरीर और दिमाग को कई स्तरों पर फायदा मिलता है, इनमें:

  • वजन कंट्रोल में रहता है और शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होती है.
  • दिल मजबूत रहता है और कोलेस्ट्रॉल संतुलन में रहता है.
  • ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
  • ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद मिलती है.
  • इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और बीमारियों का खतरा कम होता है.
  • शरीर में फुर्ती आती है और थकान कम महसूस होती है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, रिसर्च बताती हैं कि रोजाना 7,000 से 10,000 कदम चलने वाले लोगों में गंभीर बीमारियों और समय से पहले मौत का जोखिम काफी हद तक कम देखा गया है. इससे पता चलता है कि रोजाना की वॉकिंग आपकी सेहत के लिए कितनी जरूरी है.

---विज्ञापन---

वॉक से दिमाग कैसे मिलता है फायदा

वॉक का सबसे गहरा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है. हम जब चलते हैं, तो दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे याददाश्त, कॉन्सन्ट्रेशन आदि कई तरह के फायदे होते हैं. नियमित वॉक तनाव, चिंता और उदासी को कम करने में मदद करती है. अगर आप हरियाली, पार्क या खुले वातावरण में टहलते हैं, तो इसका असर और भी अच्छा होता है. प्रकृति के बीच चलने से दिमाग शांत रहता है, भावनात्मक संतुलन बेहतर होता है और मानसिक थकान धीरे-धीरे कम होने लगती है.

इन फायदों को भी जानें

दिन के उजाले में टहलने से शरीर को प्राकृतिक रूप से विटामिन D (Vitamin D) मिलता है, जो हड्डियों और मांसपेशियों के लिए बहुत जरूरी है. इससे नींद की गुणवत्ता भी सुधरती है, जिसका सीधा असर दिमाग की सेहत पर पड़ता है. अगर वॉक दोस्तों या परिवार के साथ की जाए, तो सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है और अकेलेपन का एहसास कम होता है. हल्की बातचीत के साथ की गई वॉक दिमाग को खुश रखती है और डिप्रेशन के खतरे को भी घटाती है. खासकर बुजुर्गों के लिए ग्रुप वॉक शारीरिक संतुलन और दिमाग को एक्टिव दोनों ही के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: कमर दर्द को जड़ से कैसे खत्म करें? यहां जानिए कौन से घरेलु नुस्खों से Lower Back Pain हो सकता है ठीक

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 21, 2026 07:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.