---विज्ञापन---

PSSSB Punjab Patwari result 2023: पंजाब पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी, यहां एक क्लिक में करें चेक

PSSSB Punjab Patwari result 2023: पंजाब सरकार के अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने पटवारी पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन किया है और लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे sssb.punjab.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jun 22, 2023 12:40
Share :
PSSSB Punjab Patwari result 2023
PSSSB Punjab Patwari result 2023

PSSSB Punjab Patwari result 2023: पंजाब सरकार के अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने पटवारी पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन किया है और लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे sssb.punjab.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

PSSSB ने नतीजों के साथ पटवारी परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। चल रहा भर्ती अभियान कुल 710 पटवारी पदों को भरने के लिए है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल को खत्म हो गए। पंजाब में पटवारी (राजस्व) / गैलरी असिस्टेंट/ कैटलॉगर / सहायक कोषाध्यक्ष / जूनियर तकनीकी सहायक / बुक बाइंडर / फील्ड आर्टिस्ट के पद के लिए लिखित परीक्षा 2023 14 मई, 2023 को आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

Final answer key, result of Patwari exam 2023: Direct link

PSSSB Punjab Patwari result 2023: ऐसे करें चेक

  • PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
  • अब रिजल्ट पेज पर जाएं।
  • फाइनल आंसर-की या लिखित परिणाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • फाइनल आंसर-की डाउनलोड करें/रोल नंबर का उपयोग करके परिणाम चेक करें।

श्रेणी पंजाब पटवारी कट ऑफ मार्क्स 2023

  • सामान्य 80-85 अंक
  • ओबीसी 75-80 अंक
  • एससी 65-70 अंक
  • एसटी 65-70 अंक
  • ईडब्ल्यूएस 75-80 अंक
  • पीडब्ल्यूडी 55-60 अंक

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त पीएसएसएसबी पंजाब पटवारी स्कोर कट-ऑफ अंकों के बराबर या उससे अधिक होना चाहिए। इस भर्ती अभियान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jun 22, 2023 12:40 PM
संबंधित खबरें