PM Modi Speech in NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद आज एनडीए की बैठक हुई है। इस दौरान नीतीश कुमार से लेकर चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे कई बड़े नेताओं ने एनडीए को समर्थन दिया। हालांकि इस दौरान सभी की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर टिकी थी। पीएम मोदी ने सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद कहते हुए अपने भाषण की शुरुआत की।
22 राज्यों ने दिया मौका
एनडीए को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिन्दुस्तान के महान लोकतंत्र की ताकत है ये कि देश के 22 राज्यों में लोगों ने एनडीए को सरकार बनाने का मौका दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा और जड़ों में रचा-बसा है। हमारे देश के 10 राज्यों में आदिवासी जनों की संख्या निर्णायक रूप में है। इनमें से 7 राज्यों में एनडीए की सरकार बनी है।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says “We were neither defeated nor are we defeated. But our behaviour after the 4th shows our identity that we know how to digest victory. Our values are such that we do not develop frenzy in the lap… pic.twitter.com/oIGs5t3Pss
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 7, 2024
सबसे सफल प्री पोल अलायंस
पीएम मोदी का कहना है कि गोवा से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक कई राज्यों में ईसाई भाई-बहन बड़ी मात्रा में हैं। वहां भी एनडीए के रूप में हम सेवा कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के गठबंधन के इतिहास में प्री पोल अलायंस इतना सफल कभी नहीं हुआ है। जितना सफल एनडीए गठबंधन हुआ है।
बहुमत वर्सेज सर्वमत
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चलाने के बहुमत आवश्यक है। लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी है। आजादी के 75 साल में से तीन दशक तक एनडीए की सरकार रही है। ये कोई सामान्य बात नहीं है। एनडीए राष्ट्रीय प्रथम को लेकर प्रतिबद्ध है। अटल बिहारी वाजपेयी, बाला साहेब ठाकरे और जॉर्ज फर्नांडिस जैसे लोगों ने जिस बीज को बोया था, देश की जनता ने उसे सींच कर वटवृक्ष बना दिया है।
Addressing the NDA Parliamentary Party meeting.https://t.co/DLZlCgVKem
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
अगले 10 साल का टारगेट
एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गर्वेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वालिटी ऑफ लाइफ लाने की पूरी कोशिश करेंगे। मेरा व्यक्तिगत ड्रीम है कि नागरिकों के जीवन में सरकार की जितनी दखलअंदाजी कम हो उतना लोकतंत्र मजबूत होगा। हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे, जनता की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे और सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे।
मेरे लिए सब बराबर – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सदन में किसी भी दल का कोई भी प्रतिनिधि होगा, मेरे लिए सब बराबर हैं। चाहे वो लोकसभा हो या राज्य सभा हो, हमारे लिए सब बराबर हैं। इसी भाव की वजह से एनडीए 30 साल से मजबूती के साथ आगे बढ़ा है। सबको गले लगाने में हमने कभी कोई कमी नहीं रखी है। हमने एक-दूसरे का सहयोग किया है। हर किसी ने यही सोचा कि जहां कम वहां हम। पीएम मोदी ने दक्षिण भारत का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है।