---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 कंधों पर टिका Karan Johar का शो The Traitors, दिमाग चलाया ऐसा सब रह गए दंग

The Traitors: अपूर्वा मखीजा और एलनाज नौरोजी ने करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में सभी कंटेस्टेंट्स को धूल चटा दी है। ये दोनों इस शो की स्टार्स हैं और ऐसा लग रहा है ये दोनों ही इस शो को हिट बनाने की जिम्मेदारी उठा रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 16, 2025 19:16
The Traitors
सिर्फ 2 लड़कियों ने 'द ट्रेटर्स' में फूंकी जान। (Photo Credit- Instagram)

The Traitors: करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ काफी हाइप में बना हुआ है। अभी तक इस शो के महज 3 एपिसोड ही रिलीज हुए हैं और लोगों को शो का चस्का लग चुका है। इसके कई सारे कारण हैं, जैसे शो का अनप्रेडिक्टेबल होना और फॉर्मेट का नया होना। साथ ही कंटेस्टेंट्स की स्मार्टनेस भी लोगों को ये शो देखने पर मजबूर कर रही है। वैसे ये शो शुरू तो 20 कंटेस्टेंट्स के साथ हुआ था, लकिन ऐसा लगता है, जैसे शो चला सिर्फ 2 ही कंटेस्टेंट्स रहे हैं। ये दोनों कौन है? चलिए जानते हैं।

‘द ट्रेटर्स’ में एलनाज नौरोजी और अपूर्वा मखीजा ने लूटी लाइमलाइट

‘द ट्रेटर्स’ के 2 सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स हैं- अपूर्वा मखीजा और एलनाज नौरोजी। इनमें से एक इनोसेंट है और दूसरी ट्रेटर और दोनों ही शो की आन-बान और शान बनी हुई हैं। एलनाज नौरोजी ने पहले ही दिन शो में बेहद स्मार्ट मूव दिखाया था। पहले 5 मिनट में आउट होने के बाद उन्होंने पूरा गेम पलट दिया था। दया न दिखाते हुए चांस मिलते ही उन्होंने खुद को सेव कर दूसरी कंटेस्टेंट को आउट कर दिया। इसके बाद वो ट्रेटर बनीं तो उन्होंने सभी को बेहतरीन ढंग से मैनिपुलेट किया। किसी को भी उन पर शक नहीं हुआ और वो शातिर बन एक के बाद एक मर्डर करती चली गईं।

---विज्ञापन---

एलनाज नौरोजी ने ट्रेटर तक को दिया धोखा

इतना ही नहीं एलनाज नौरोजी ने इनोसेंट के साथ-साथ ट्रेटर को भी धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सर्किल ऑफ शक में उन्होंने ट्रेटर राज कुंद्रा का नाम लिख उन्हें ही आउट करवा दिया। इस शैतानी दिमाग के कारण लग रहा है कि शो काफी अच्छा करेगा। उनके अलावा अपूर्वा मखीजा भी न सिर्फ अपनी बातों से बल्कि अपने दिमाग से लोगों के होश उड़ा रही हैं। वो अपने बेखौफ अंदाज के लिए पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने जिस तरह से पूरा गेम पल्टा, हर कोई उन्हें देखता रह गया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Soundous Moufakir? ग्लैमर में बॉलीवुड हसीनाओं से नहीं कम, Bigg Boss 19 का मिला ऑफर

अपूर्वा मखीजा बनीं शो की स्टार

अपूर्वा मखीजा ने सर्किल ऑफ शक में सभी के वोट्स को एक झटके में बदल दिया था। सभी लोग जिस नाम पर विचार कर रहे थे, अपूर्वा ने उसे बदलकर सभी को राज कुंद्रा का नाम लेने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने राज को इस तरह से एक्सपोज किया कि वो उस एपिसोड की स्टार बन गईं। अपूर्वा मखीजा का गेम प्ले देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो इस शो के लिए ही बनी हैं। वो बाकी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं।

First published on: Jun 16, 2025 07:16 PM

संबंधित खबरें