---विज्ञापन---

Tamil Nadu SSLC 10th Result 2023: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 97.67 प्रतिशत छात्र पास

Tamil Nadu SSLC 10th Result 2023: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने आज (19 मई) को SSLC या कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए। इस बार 10वीं की परीक्षा में 97.67 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। परिणाम लिंक सक्रिय है, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in से देख सकते हैं। इस बार का पास […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 19, 2023 14:21
Share :
Tamil Nadu SSLC 10th Result 2023
Tamil Nadu SSLC 10th Result 2023

Tamil Nadu SSLC 10th Result 2023: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने आज (19 मई) को SSLC या कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए। इस बार 10वीं की परीक्षा में 97.67 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। परिणाम लिंक सक्रिय है, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- dge.tn.nic.in या tnresults.nic.in से देख सकते हैं।

इस बार का पास प्रतिशत

इस बार 10वीं की परीक्षा में 97.67 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने 94.66% हासिल करके बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि 88.16 प्रतिशत लड़कों ने एसएसएलसी परीक्षा पास की है। इस वर्ष कुल 3,718 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है, जिनमें से 1,026 सरकारी स्कूल हैं।

---विज्ञापन---

सब्जेक्ट वाइज पास प्रतिशत

  • अंग्रेजी: 98.93 प्रतिशत
  • गणित: 95.54 प्रतिशत
  • विज्ञान: 95.75 प्रतिशत
  • सामाजिक विज्ञान: 95.83 प्रतिशत।

इस बार कम से कम 3,718 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है। यानि कि इन स्कूलों का कोई भी छात्र एसएसएलसी परीक्षा में असफल नहीं हुआ है। इनमें से 1,026 सरकारी स्कूल भी शामिल हैं। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.66 प्रतिशत है, जो लड़कों के 88.16 प्रतिशत से अधिक है। छात्रों को सलाह है कि वे मार्कशीट में अपने विषय, माता-पिता के नाम सहित अन्य डिटेल्स चेक कर लें। ताकि कोई गलती हो तो उसे सुधरवा सकें।

ऐसे चेक कर सकते हैं 10वीं का रिजल्ट

  • सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • रिजल्ट सामने होगा।
  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 19, 2023 02:21 PM
संबंधित खबरें