---विज्ञापन---

हमास ने अस्पताल में छुपा रखा था खतरनाक हथियारों का जखीरा, इजराइल ने वीडियो शेयर कर दिखाया सबूत

Israel Shares Video proof Hamas hidden weapons in the hospital: वीडियो में कॉनरिकस और कैमरापर्सन ने अस्पताल में पड़े ग्रैब-बैग को दिखाया। इसके अलावा वहां पर एके-47, कारतूस और एक ग्रेनेड साफ पड़े दिखाई दे रहे हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 16, 2023 14:35
Share :
हमास ने अस्पताल में छुपा रखा था खतरनाक हथियारों का जखीरा, इजराइल ने वीडियो शेयर कर दिखाया सबूत

Israel Shares Video proof Hamas hidden dangerous weapons in the hospital: इजराइल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हमास का आतंकी संगठन विस्फोटकों और हथियारों के जखीरे को जमा करने के लिए अस्पतालों का इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया कि हमास अल-शिफा अस्पताल में एमआरआई भवन का उपयोग एक परिचालन मुख्यालय के रूप में और तकनीकी उपकरणों के भंडारण के लिए भी करता है। आईडीएफ ने आज अल-शिफा अस्पताल में अपना अभियान जारी रखा, जिसके बारे में उसका दावा है कि यह एक हमास कमांड सेंटर है, जो 2,000 नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है और इसे आश्रय के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

हमास सैन्य अभियानों के लिए करता है अस्पतालों का इस्तेमाल 

वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली बुलडोजरों ने अस्पताल के दक्षिणी प्रवेश द्वार के कुछ हिस्सों को नष्ट कर दिया। इस वीडियो में दिखाई देता है कि आईडीएफ सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस और कैमरापर्सन कथित तौर पर अस्पताल परिसर के अंदर हमास के हथियारों के भंडार के सबूत दिखाने के लिए अस्पताल में दाखिल हुए। कॉनरिकस ने कहा कि बिना किसी संदेह के हमास अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए अपने सैन्य अभियानों के लिए व्यवस्थित रूप से अस्पतालों का उपयोग करता है।

---विज्ञापन---

वीडियो में कॉनरिकस और कैमरापर्सन ने अस्पताल में पड़े ग्रैब-बैग को दिखाया। इसके अलावा वहां पर एके-47, कारतूस और एक ग्रेनेड साफ पड़े दिखाई दे रहे हैं। कॉनरिकस ने कहा कि हमास इस जगह का उपयोग कई अन्य अस्पतालों और एम्बुलेंसों की तरह अवैध सैन्य उद्देश्यों के लिए करता है।

 

ये भी पढ़ें: गाजा के अल-शिफा अस्पताल में घुसी इजराइल की सेना, हाॅस्पिटल के नीचे बनी सुरंगों में छिपे आतंकी

बता दें कि 7 अक्टूबर के हमलों के बाद क्षेत्र में अराजकता फैलने के बाद से इजराइली सेना और हमास दोनों एक-दूसरे पर प्रचार युद्ध  छेड़ने का आरोप लगा रहे हैं। आईडीएफ ने कल दावा किया कि हमास ने एक सुरंग बना रखी है जो गाजा के रांसी अस्पताल तक जाती है। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी सुरंग के माध्यम से रांसी अस्पताल के तहखाने में प्रवेश करते हैं, जहां उन्हें हमास के ऑपरेशनल गियर मिलते हैं। इसके बाद हगारी एक दीवार पर अरबी में लिखे एक पोस्टर की ओर इशारा करते हुए दावा करते हैं कि इसमें ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड का उल्लेख है।

ये भी पढ़ें: आखिरी दौर में Israel Hamas War, गाजा से हमास आउट! पार्लियामेंट बिल्डिंग पर इजराइल काबिज

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 16, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें