Israel Hamas War latest Update: इजराइल की सेना ने बुधवार सुबह गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा हाॅस्पिटल में घुस गई। अस्पताल के अंदर ही इजराइल की सेना हमास के लड़ाकों से जंग लड़ रही है। इस बीच इजराइल ने हमास से सरेंडर करने को कहा है। इजराइली सेना की मानें तो इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। यहां अस्पताल के अंदर कुल 2300 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।
इजराइली डिफेंस फोर्स के अनुसार सेना ने अल-शिफा अस्पताल के ठिकानों पर हमला किया है। वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि हमारी सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरीके से नियंत्रण स्थापित कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमास के लड़ाके अस्पताल के नीचे बनी सुरंगों में छुपे हैं। इतना ही नहीं सेना ने गाजा के सिटी सेंटर और संसद पर कब्जा जमा लिया है।
#BREAKING: Five weeks after Hamas’s savage Oct. 7 massacre, Israel's military says troops have captured the terrorist group’s major command centers in Gaza.
Forces seized Hamas’s legislature, police headquarters, government buildings, and other key positions, including a major… pic.twitter.com/UvZQRMj1z4
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) November 14, 2023
अब तक 11 हजार लोगों की मौत
बता दें कि इजराइल-हमास जंग को शुरू हुए 40 दिन हो चुके हैं। युद्ध से अब तक गाजा में 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इजराइल में इस जंग से अब तक 1200 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच खबर है कि अरब देश अमेरिका से दूर होते जा रहे हैं। अमेरिका चाहता है कि फिलिस्तीन की अथाॅरिटी जंग के बाद गाजा का प्रशासन संभाले, लेकिन नेतन्याहू अमेरिका की बात मानने को तैयार नहीं है।
अरब देश चाहते हैं कि गाजा से हमास के खात्मे के बाद गाजा का प्रशासन फिलिस्तीन की अथाॅरिटी संभाले लेकिन इजराइल ऐसा करने को तैयार नहीं है। उसे लगता है कि अगर फिलिस्तीन की अथाॅरिटी यहां शासन संभालती है तो फिर से हमास यहां कब्जा जमा लेगा। कुल मिलाकर अमेरिका अरब देशों को यह आश्वस्त करने में विफल रहा है कि युद्ध के बाद इजराइल गाजा पट्टी का नियंत्रण फिलिस्तीन को सौंप देगा।