---विज्ञापन---

Ambani खानदान की लेडीज़ क्यों पहनती हैं काला धागा? Video से जानिए सच्चाई

Ambani Family Black Thread Mystery: हाल ही में, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन खूब चर्चा में रहा। अंबानी फैमिली की लेडीज़ की जूलरी से लेकर आउटफिट्स तक सबकी खुलकर चर्चा हुई। ऐसे में क्या आपको पता है नीता अंबानी और छोटी बहू राधिका ने काला धागा बांधा हुआ था? आखिर क्यों पहनती हैं अंबानी लेडीज़ काला धागा?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 13, 2024 23:08
Share :
Ambani Family Black Thread Mystery

Ambani Family Black Thread Mystery: दिग्‍गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी जहां 500 करोड़ रुपये का हार, शाहजहां की जूलरी और मुगल काल की अंगूठी पहनती हैं लेकिन फिर भी हाथ से काला धागा  नहीं उतारतीं। अंबानी लेडीज़ हाथ में काला धागा क्यों बांधती हैं, यह सवाल हर किसी से दिमाग में आ रहा होगा। अंबानी परिवार की बहुएं अक्सर अपनी लैविश लाइफस्टाइल और लाखों करोड़ों की आउटफिट्स और जूलरी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, अनंत अंबानी और राशिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शानदार जलसा देखने को मिला। जिसमें अंबानी लेडीज़ के डिजाइनर कपड़े और करोड़ों के गहनों ने पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली लेकिन फिर भी एक चीज ऐसी थी जो नीता अंबानी से लेकर छोटी बहु राधिका मर्चेंट में कॉमन देखी गई। वह चीज थी अंबानी लेडीज़ के हाथों में बंधा काला धागा।

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: Mar 13, 2024 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें