Bulandshahr: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में सगाई वाले घर में अचानक हड़कंप मच गया। मंगल गीतों के बीच चीखपुकार सुनाई दीं तो आसपास के लोग भी घबरा गए। यहां एक महिला ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिसमें उसके सिपाही पति को ही गोली लग गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं।
चचेरे भाई की सगाई में आया था सिपाही और पत्नी
जानकारी के मुताबिक मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र का है। यहां एक सगाई समारोह का आयोजन हो रहा था। बताया गया है कि सगाई वाले लड़के का एक चचेरा भाई (सिपाही) और उसकी पत्नी भी पहुंचे थे। घर में खुशियों का माहौल था। तभी सिपाही ने अपनी बंदूक से हर्ष फायरिंग की। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद सिपाही ने बंदूक अपनी पत्नी को थमा दी।
पत्नी ने भी चला दी गोली, पति को लगी
अपने पति को हर्ष फायरिंग करता देख पत्नी को भी जोश आ गया। उसने भी हर्ष फायरिंग कर दी, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया। पास में खड़े उसके सिपाही पति को ही गोली लग गई। गोली लगते ही समारोह में हड़कंप मच गया। परिवार वाले आनन-फानन में शख्स को लेकर अस्पताल लेकर भागे। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुलावठी से डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया है।
थाना प्रभारी बोले- कोई जानकारी नहीं
मेरठ में किसी निजी अस्पताल में घायल सिपाही का इलाज चल रहा है। इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी की ओर से कहा गया है कि मामले के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। न ही इस संबंध में कोई शिकायत की गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई करेगी।