CM Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को अब अपनी बेटियों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक की पूरी जिम्मेदारी यूपी सरकार उठाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेशभर के लिए सीएम कन्या सुमंगला योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत यूपी के गरीब परिवारों को बेटी की परवरिश से लेकर पढ़ाई तक के लिए किस्तों में पैसों का भुगतान होगा।
सबसे पहले जानते हैं क्या है सीएम कन्या सुमंगला योजना? प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाता है, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है। इस योजना में बेटी के लिए सरकार की ओर से कुल 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। शर्त ये है कि बेटी का जन्म पहली अप्रैल 2019 के बाद का हो। साथ ही एक परिवार इस योजना का लाभ दो बेटियों तक ले सकते हैं। करीब छह किस्तों में बेटी के परिवार को पैसे भेजे जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः Maruti की यह 5 सीटर कार, 4 लाख से कम कीमत, 33 की माइलेज
क्या-क्या दस्तावेज की होगी जरूरत
राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, बैंक खाता जानकारी, पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत होती है। योजना का लाभ लेने के लिए वो हर शख्स आवेदन कर सकता है, जिसकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम हो। आवेदन करने के लिए सरकारी वेबसाइड https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर जा सकते हैं। या फिर किसी भी जनसुविधा केंद्र से भी आवेदन करा सकते हैं।
किस्तों में इस तरह मिलेगा पैसा
- पहली किस्त- जन्म के समय 2000 रुपये
- दूसरे किस्त- टीकाकरण के बाद 1000 रुपये
- तीसरी किस्त- पहली कक्षा में दाखिले के समय 2000 रुपये
- चौथी किस्त- छठवीं कक्षा में दाखिले के समय 2000 रुपये
- पांचवी किस्त- नौवीं कक्षा में दाखिले के समय 3000 रुपये
- छठवीं किस्त- ग्रेजुएशन में दाखिले के समय 5000 रुपये