Asad Funeral: यूपी एसटीएफ द्वारा गुरुवार को मुठभेड़ में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को शनिवार को प्रयागराज के ‘कसारी-मसारी कब्रिस्तान’ में दफनाया गया। असद के जनाजे में उसके परिवार के करीबी लोग शामिल हुए।
प्रयागराज ACP आकाश कुलहरि ने बताया कि असद के परिवार के 20-25 लोग यहां आए थे। असद के नाना उसके जनाजे में शामिल हुए। उन्होंने ही असद को दफनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। उधर, अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के समय के पहले असद को दफना दिया गया, इसलिए कोर्ट में अर्ज़ी नहीं लग सकी।
और पढ़िए – तिहाड़ जेल में गैंगवार-मर्डर: गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू से गोदकर हत्या, तीन घायल, रोहित चौधरी गैंग से हुआ झगड़ा
अतीक के वकील ने कहा कि हमारी मांग थी कि अतीक अहमद को असद के ज़नाजे में शामिल किया जाए। शाइस्ता परवीन यहां मौजूद नहीं थीं। शासन प्रशासन ने अंतिम प्रक्रिया कराने में सहयोग किया और किसी को एतराज़ नहीं था।
भतीजे असद के एनकाउंटर पर अशरफ बोला- 'अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने वापस ले ली…'। इस दौरान बेटे असद के एनकाउंटर से जुड़े सवालों पर अतीक अहमद बिलकुल चुप रहा।#AtiqueAhmed #AtiqAhmed #AsadAhmedEncounter #VideoViral #VIDEO #viralvideo #latestnews pic.twitter.com/anTpX0r86m
---विज्ञापन---— Journalist Simran Singh (@singhsimran4321) April 15, 2023
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को 45 दिनों से अधिक समय तक पुलिस का पीछा करने के बाद झांसी में गोली मार दी थी। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी होने के कारण दोनों मृतकों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। दोनों के शव उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा झांसी से प्रयागराज मुर्दाघर ले जाया गया।
और पढ़िए – ‘पीठ चीरते हुए सीने से बाहर आई गोली…’, यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर असद और गुलाम की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Prayagraj, UP | Last rites of gangster Atiq Ahmed's son, Asad who was killed in an encounter by UP STF yesterday, will be performed in Kasari Masari graveyard.
Atiq Ahmed's father was also cremated here. Members of his (Asad) family will be present during the last rites: Mohd… pic.twitter.com/WixM7q5bqY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
मुठभेड़ उस समय की गई जब अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज की एक अदालत में पेशी हो रही थी। दोनों को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। पेशी के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत ने अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए यूपी पुलिस को पांच दिन की रिमांड भी दी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By