---विज्ञापन---

Rajasthan News: कोटा में चंबल रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य लगभग पूरा, अगले महीने सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन

Rajasthan News: कोटा में चंबल नदी पर बना नया रिवर फ्रंट अगले महीने से लोगों के लिए खुल जाएगा। रिवर फ्रंट के सभी घाटों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सीएम अशोक गहलोत जून में इसका उद्घाटन करेंगे। पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा बता दें कि पहले इसका उद्घाटन मई में होना था लेकिन कुछ निर्माण […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 22, 2023 12:10
Share :
Rajasthan News, Cm Ashok Gehlot Innagurate Chambal River Front

Rajasthan News: कोटा में चंबल नदी पर बना नया रिवर फ्रंट अगले महीने से लोगों के लिए खुल जाएगा। रिवर फ्रंट के सभी घाटों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सीएम अशोक गहलोत जून में इसका उद्घाटन करेंगे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि पहले इसका उद्घाटन मई में होना था लेकिन कुछ निर्माण कार्यों के पूरा नहीं होने से यह कार्यक्रम टाल दिया गया। इस रिवर फ्रंट के बन जाने से पर्यटकों के लिए एक नया डेस्टिनेशन विकसित होगा। इससे पर्यटन उद्योग कोे भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ-साथ हर वर्ष आने वाले बाढ़ से भी लोगों को निजात मिलेगी।

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों को बाढ़ से मिलेगी राहत

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष माॅनसून के दौरान रामपुरा, लाडपुरा, फतेहगढ़ी, खाईरोड़ जैसे इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। इस रिवर फ्रंट के साथ चंबल किनारे रिटर्निंग वाॅल भी बनाई गई है। जिससे अब चंबल का पानी इन इलाकों में नहीं भरेगा।

रिवर फ्रंट पर ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है अब अगले महीने कोटा में केबिनेट मीटिंग के साथ ही रिवर फ्रंट का कार्य पूरा हो जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 22, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें