Jaipur News: जयपुर में सोमवार सुबह टेंपों में लावारिस हालत में नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात कपड़े की थैली में लिपटा हुआ था। पुलिस ने नवजात को हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार सुबह लोगों को नाथजी की गली में नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक टेंपों से नवजात को बरामद किया। नवजात काे हाॅस्पिटल पहुंचाया। डाॅक्टर्स का कहना है कि अब नवजात पूरी तरह स्वस्थ है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं अस्पताल के डाॅक्टर्स का कहना है कि बच्चे का जन्म 1 दिन पहले ही हुआ है। बच्चा फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।