---विज्ञापन---

चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार पर दांव लगाएगी कांग्रेस, सीएम बोले- बीजेपी को नहीं पता उनका नेता कौन है?

Rajasthan Election 2023: राजधानी जयपुर में शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सीएम ने कहा कि टिकट वितरण में केवल जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि कर्नाटक चुनाव में आपने देखा होगा 90 साल के युवा को टिकट दिया […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 20, 2023 08:48
Share :
Rajasthan Election 2023, Congress Election Comittie Meeing

Rajasthan Election 2023: राजधानी जयपुर में शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सीएम ने कहा कि टिकट वितरण में केवल जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि कर्नाटक चुनाव में आपने देखा होगा 90 साल के युवा को टिकट दिया गया था वह भी चुनाव जीतकर आया था। इसलिए आगामी चुनाव में उनको ही टिकट दिया जाएगा जो जीतकर आएगा।

बता दें कि इससे पहले उदयुपर अधिवेशन में कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित किया था कि चुनावों में 50 फीसदी टिकट युवाओं को दिए जाएंगे। लेकिन अब उनके बयान से स्पष्ट है कि पार्टी आगामी चुनाव में युवाओं के मापदंड के स्थान पर जीतने वाले उम्मीदवार पर दांव लगाएगी।

---विज्ञापन---

बीजेपी को नहीं पता उनका नेता कौन

सीएम गहलोत ने कहा कि हम चुनावी रण में उतर चुके हैं। बीजेपी के इस बार के चुनावों में सांसदों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो नेता दिल्ली से आकर यहां चुनाव लड़ेंगे उनको जनता पूछेगी कि क्या आप हमारे फैसले भी दिल्ली में बैठकर करोगे? आजकल बीजेपी के नेताओं को तो यह भी नहीं पता है कि उनका नेता कौन है? पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं इनके पास तो चेहरा ही नहीं हैं। ये तो चुनाव जीतने से पहले हारने की स्थिति में हैं।

ऐसे तैयार होगा पैनल

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 21 से 23 अगस्त तक ब्लाॅक स्तर पर कांग्रेस की बैठक होगी। बैठक के दौरान प्राप्त हुए आवेदनों पर 24 तारीख की बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके बाद 25 अगस्त से प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य जिलों में जाकर टिकट के दावेदारों पर फीडबैक लेंगे। इस प्रकिया के बाद तैयार हुए उम्मीदवारों के पैनल को स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि इस बार कांग्रेस आचार संहिता लगने से पहले ही उम्मीदवारों के नाम तय कर लेना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहली बैठक बुलाई गई थी। बैठक में प्रभारी और सह प्रभारी, गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम गहलोत समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 20, 2023 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें