TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी जीप को ट्रोले ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 की मौत; 9 घायल

Mahakumbh Pilgrims Accident: राजस्थान के बारां में श्रद्धालुओं से भरी जीप को ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 घायल हो गए।

Rajasthan Jeep Truck Collision
Rajasthan Jeep Truck Collision: राजस्थान के बारां में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रोले ने जीप को टक्कर मार दी। जिसमें दो 2 पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों कुवैत में रहते थे। एक महीने पहले परिवार में शादी के चलते घर लौटे थे। जीप सवार सभी लोग प्रयागराज से स्नान कर डूंगरपुर के सागवाड़ा लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार हादसा देवरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुआ। सभी घायलों को कोटा लाया गया है। शाहबाद डीएसपी रिछपाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे एक क्रूजर जीप महाकुंभ प्रयागराज से डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाका दूर तक सुनाई दिया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ये भी पढ़ेंः राजस्थान के 6 विधायकों का निलंबन वापस, नेता प्रतिपक्ष की माफी के बाद स्पीकर का फैसला

5 घायलों को कोटा रेफर किया

डीएसपी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देवांगी प्रजापत, जशोदा, तुलसी, मोहनलाल, फाल्गुनी प्रजापत, क्रिश, ममता, सोनिका और ड्राइवर निलेश घायल हो गए। जबकि पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 9 में 5 गंभीर घायलों को इलाज के कोटा रेफर किया गया है।

मृतक एक महीने पहले लौटे थे स्वदेश

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जीप में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी लोग सागवाड़ा के टामटिया गांव से 21 फरवरी को कुंभ के लिए निकले थे। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों दोस्त कुवैत में काम करते थे। दोनों के नाम जगदीश और भरत हैं। दोनों दोस्त परिवार में शादी के चलते घर आए थे। हादसे में भरत की पत्नी की भी मौत हो गई। ये भी पढ़ेंः Rajasthan BJP से निलंबित जावेद कुरैशी कौन? प्रदेश महामंत्री की सस्पेंशन की वजह रिवील


Topics:

---विज्ञापन---