---विज्ञापन---

ISI की साजिश का भंडाफोड़, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

ठाकुर भूपेन्द्र सिंह अहमदाबाद: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक अहम ऑपरेशन के तहत शहर के कोट इलाके से जासूसी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स से पता चला है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा है और पाकिस्तान को सिम कार्ड भेज रहा था। अभी पढ़ें – नीतीश कैबिनेट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 28, 2022 10:38
Share :
ISI Pakistan
ISI Pakistan

ठाकुर भूपेन्द्र सिंह अहमदाबाद: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक अहम ऑपरेशन के तहत शहर के कोट इलाके से जासूसी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स से पता चला है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा है और पाकिस्तान को सिम कार्ड भेज रहा था।

अभी पढ़ें नीतीश कैबिनेट ने विधायकों को दिया तोहफा, हर साल इतनी बिजली मिलेगी फ्री 

---विज्ञापन---

क्राइम ब्रांच ने अब्दुल वहाब को पकड़ा है जो अपने रिश्तेदारों के सिम कार्ड्स ISI के लिए एक्टिवेट करवाता था। इस पर पाकिस्तान उच्चायुक्त में काम कर रहे ISI के जतोई नाम के अधिकारी के लिए सिम उपलब्ध करवाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, यह शख्स भारतीय सिम कार्ड पर पाकिस्तान से कॉलिंग और चैटिंग करवाता था।

साजिश इतनी गहरी थी कि आईएसआई ने भारतीय सेना के सेवानिवृत अधिकारियों-जवानों के लिए बनी वेबसाइट rodra.gov.in की हूबहू फर्जी वेबसाइट बना ली। वहां से अधिकारियों और जवानों से संपर्क करने की साजिश की गई। वहाब ने बताया कि उसका परिवार पाकिस्तान में रहता है और उन्हें मिलने के लिए पाकिस्तानी वीजा देने में अधिकारी मदद करते थे। बदले में सिम कार्ड एक्टिवेट करवाने को कहते थे।

---विज्ञापन---

कई सिम कार्ड एक्टिवेट किए हैं
पूर्व सूचना और छानबीन के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कल यह ऑपरेशन पूरा किया और इस शख्स को देर रात गिरफ्तार किया। अब्दुल सिम कार्ड खरीद उसे एक्टिवेट करवाकर इस सिमकार्ड का नंबर पाकिस्तान हाई कमीशन नई दिल्ली के इंटेलिजेंस अफसर शफाकत जतोई को मुहैया कराता था। इसके आलावा ये अपनी जान पहचान के लोगों से इसी तरह अलग अलग सिम कार्ड हासिल कर उसके नंबर जतोई तक पहुंचाता था। इन नम्बरों की मदद से जतोई वॉट्सएप डाउनलोड करता और एप्लीकेशन को एक्टिवेट करने के लिए पासवर्ड अब्दुल अपने पास मौजूद सिम से मुहैया कराता।

अभी पढ़ें Kanpur News: कानपुर शहर में कोई नहीं पाल सकेगा पिटपुल और रॉटवीलर, गाय पर हमले का वायरल हुआ था वीडियो

जिसकी मदद से पाकिस्तान से बातचीत होती थी। इन एप्लीकेशन से पाकिस्तान स्थित आईएसआई के ऑपरेटिव भारतीय सुरक्षा एजंसियों की अतिसंवेदनशील और अहम जानकारियां हासिल कर उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अब्दुल को गिरफ्तार कर कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 27, 2022 09:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें