नई दिल्ली: गुजरात के वलसाड जिले के वापी के GIDC में एक केमिकल कंपनी में आग लग गई। अगल-बगल की दो कंपनियां आग की चपेट में आ गईं। दमकल की 12 गाडिय़ां मौके पर मौजूद। आग बुझाने का काम चल रहा है।
#WATCH | Gujarat: Fire breaks out in a chemical company in GIDC, Vapi of Valsad district. Two adjacent companies engulfed in the fire. 12 fire tenders present at the spot. Firefighting operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/356IgIULjC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 14, 2023
आग लगते के कुछ देर बाद दमकल की गांड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। यह आग कैसे लगी है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके पहले वलसाड जिले के वापी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। आज सुबह 10 कबाड़ के गोदामों में ये आग लगी थी।