---विज्ञापन---

क्रिकेट

मिस्ट्री गर्ल के लिए क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल? सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ बड़ा खुलासा 

Palash Muchhal and Smriti Mandhana: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और बॉलीवुड डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह से चर्चा शुरू हो गई. जिसके बाद इस पूरे मामले में एक मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हुई. मिस्ट्री गर्ल ने कुछ बड़े खुलासे किए, जिसके कारण ही स्मृति के मंगेतर पलाश मुच्छल पर मंधाना को धोखा देने का आरोप लग रहा है.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 26, 2025 12:06
palash muchhal smriti mandhana and mystery girl Mary D’Costa
palash muchhal smriti mandhana and mystery girl Mary D’Costa

Palash Muchhal and Smriti Mandhana: शादी पोस्टपोन होने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल पर कई बड़े आरोप लग रहे हैं. मिस्ट्री गर्ल के चैट लीक करने के बाद इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया. अब फैंस ने इस मिस्ट्री गर्ल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. जिसके कारण ही मैरी डिकोस्टा नाम की इस लड़की ने सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. पलाश मुच्छल के इस मामले में अब हर घंटे एक नया अपडेट सामने आ रहा है. 

मैरी डिकोस्टा के पोस्ट से मचा बवाल  

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर मैरी डिकोस्टा नाम की लड़की ने एक पोस्ट किया. जिसमें दावा किया गया कि शादी से कुछ दिनों पहले तक मुच्छल उससे चैट के जरिए फ्लर्ट कर रहे थे. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई.

---विज्ञापन---

कुछ और सोशल मीडिया हैंडल ने बड़े-बड़े क्लेम करने शुरू कर दिए. फैंस ने मैरी डिकोस्टा को ही कोरियोग्राफर समझ कर ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मैरी ने सोशल मीडिया पर आकर साफ किया की वो कभी भी पलाश मुच्छल से नहीं मिली है और वो कोरियोग्राफर कोई और है.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या हुआ था स्मृति मंधाना की संगीत की रात? पलाश मुच्छल की मां ने बताया पूरा घटनाक्रम 

पोस्ट के जरिए मैरी डिकोस्टा ने दी सफाई  

सोशल मीडिया पर एक रील बनाकर मैरी डिकोस्टा ने अपने नाम को क्लियर किया है. मैरी ने बताया कि उन्होंने पलाश को घोस्ट कर दिया था. हालांकि शादी पोस्टपोन होने की खबरों के बाद उन्होंने पलाश का सच बताने का प्रयास किया. हालांकि उसके बाद भी मंधाना के कुछ फैंस मैरी को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर जिस कोरियोग्राफर के बारे में बात हो रही है, वो अभी भी मिस्ट्री बनी हुई है. इस विवाद पर फैंस को अभी तक स्मृति मंधाना के आधिकारिक बयान का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: शादी से जुड़े विवादों के बीच स्मृति मंधाना के लिए आई अच्छी खबर, परिवार को मिली बड़ी राहत

First published on: Nov 26, 2025 11:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.