---विज्ञापन---

Shoes Cleaning Tip: सफेद जूते बार-बार हो रहे हैं गंदे? ऐसे करें साफ, मिनटों में होंगे नए जैसे!

Shoes Cleaning Tip: सफेद जूतों के शौकीन लोगों के लिए काम की टिप। अब मिट्टी और कीचड़ से गंदे हुए जूतों को घर में ही मिनटों में करें साफ।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Sep 20, 2024 13:43
Share :
Shoes Cleaning Tips
Shoes Cleaning Tips

Shoes Cleaning Tip: सफेद जूते युवाओं की पहली पसंद हैं। हर किसी के शू कलेक्शन में एक न एक जोड़ी सफेद जूते जरूर मौजूद होगी। सफेद जूते हर कपड़े के साथ मैच करते हैं, मगर एक बार ये जूते गंदे हो जाएं तो इन्हें साफ करने में नानी याद आ जाती है। इन जूतों को लेकर समस्या यह है कि इन्हें हम कपड़ों की तरह मशीन में नहीं डाल सकते, ऐसा करने से जूते खराब हो सकते हैं। इनका रंग सफेद होता है, इसलिए इस बात का भी ख्याल रखना पड़ता है कि इन पर कोई और रंग न लग जाए। अगर जूते महंगे हैं तो आप इन्हें बार-बार बदलकर नए भी नहीं खरीद सकते हैं। आपकी इन सभी परेशानियों का हल हमने ढूंढ निकाला है, कैसे?, चलिए जानते हैं।

इस सिंपल ट्रिक से करें अपने सफेद जूतों को साफ

इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे:-

  • पुराने टूथब्रश
  • सोडा
  • विनेगर
  • पानी
  • स्पॉन्ज
  • तीन बाउल
  • ब्लीच
  • टूथपेस्ट

ये बी पढ़ें- एनीमिया के मरीज खाली पेट कर लें यह काम, बढ़ जाएगा हीमोग्लोबिन

---विज्ञापन---

इस तरीके से करें जूतों की सफाई

सबसे पहले तो जूतों में से फीतों को निकालकर अलग कर दें। अब एक बाउल में ब्लीच और पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। आप ऑक्सीजन ब्लीच का इस्तेमाल करें क्योंकि यह ब्लीच रंगीन जूते के फीतों के लिए भी सही रहेगा। इस सॉल्यूशन में फीतों को डुबोकर छोड़ दें।

अब अगले स्टेप में आपको जूते के तलवों और साइड्स में जमा मोटा कूड़ा, गंदगी व धूल और मिट्टी को निकालना है। इसके लिए आपको एक पुराना टूथब्रश लेना होगा। इस टुथब्रश से जूतों को हल्का-हल्का रगड़कर साफ कर लें।

---विज्ञापन---
white sneakers cleaning

white sneakers cleaning

इसके बाद आपको एक दूसरे कटोरे में सोडा, विनेगर और पानी को मिलाकर घोल तैयार करना है। इस घोल को जूतों के बाहर लगाना है। इस घोल को लगाने के बाद कुछ देर के लिए जूतों को ऐसे ही छोड़ दें, थोड़ी देर बाद जूतों को साफ करने के लिए एक कपड़े या स्पॉन्ज का यूज करें।

जूतों को धोने के लिए एक बाल्टी में लाइट डिटर्जेंट पाउडर और पानी का मिक्सचर बनाएं। अब एक कपड़े को इस घोल में डुबोकर जूते को रगड़ें। कपड़े से जूतों को ऊपर और नीचे दोनों तरफ से रगड़कर गंदगी को पूरा साफ कर दें।

जूतों को सुखाने के लिए इन्हें पहले दीवार के सहारे रखें, ताकि इनमें से पानी निकल जाए। इसके बाद धूप में सुखा दें। आपको इन्हें तब तक धूप और हवा दोनों में सुखाना है, जब तक जूतों का पूरा पानी न सुख जाए। ब्लीच में डुबोए हुए फीतों को उसमें से निकालकर साफ पानी से धोएं और धूप में सुखा दें।

ये भी पढ़ें- Desi Ghee Benefits: रोजाना नाक में देसी घी डालने से मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Sep 20, 2024 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें