White Hair Home Remedies: सफेद बालों को काला करने के लिए अक्सर ही सिर पर बाजार में मिलने वाली डाई लगाई जाती है. लेकिन, डाई केमिकल से भरपूर होती है और बालों को सिर्फ काला ही नहीं करती बल्कि स्कैल्प और माथे पर भी काले निशान छोड़ देती है. इसके अलावा, बाजार वाली डाई से बालों को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में लोग घर पर ही बालों को काला करने के लिए मेहंदी इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं. लेकिन, मेहंदी (Mehndi) से अक्सर ही सफेद बाल काले होने के बजाय सफेद नजर आने लगते हैं. आपके साथ ऐसा ना हो इसीलिए यहां जानिए सफेद बालों (Safed Baal) को काला करने के लिए किस तरह मेहंदी लगानी चाहिए. यहां बताए तरीके से मेहंदी लगाने पर ना सिर्फ बालों पर कालापन नजर आएगा बल्कि बाल लहराते हुए बेहद खूबसूरत भी नजर आएंगे.
सफेद बालों को काला करने के लिए कैसे लगाएं मेहंदी
मेहंदी का घोल तैयार करने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन पर मेहंदी पाउडर (Mehndi Powder) डालें. अब आंच पर पानी चढ़ाएं और उसमें चायपत्ती डालकर उबालें. जब पानी का रंग काला नजर आने लगे और पानी पककर काला हो जाए तो इस पानी को मेहंदी पाउडर में डालें और मिक्स कर लें. इसमें नींबू का रस डालें, थोड़ी दही मिलाएं और इसे 1 से 2 घंटों के लिए अलग छोड़ दें.
अब बालों को अच्छे से साफ करें और फिर इस मेहंदी को पूरे बालों पर जड़ों से सिरों तक लगा लें. सिर पर 30 मिनट इस मेहंदी मास्क को लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. आपको बाल काले (Black Hair) नजर आने लगेंगे.
यह भी पढ़ें – किस विटामिन की कमी से बाल पतले होते हैं? जानिए बाल झड़ने लगें तो कौन सा Vitamin लेना चाहिए
इंडिगो का घोल भी है असरदार (Indigo For White Hair)
मेहंदी लगाने के बाद बालों पर इंडिगो पाउडर (Indigo Powder) लगाया जा सकता है. इंडिगो नेचुरल हेयर डाई की तरह काम करता है. आपको करना बस इतना है कि मेहंदी को बालों से धोकर हटाने के बाद सिर पर इंडिगो का पेस्ट लगाना है. इंडिगो को बर्तन में निकालकर इसे हल्के गर्म पानी से घोलें. अब इसे बालों पर लगाकर 45 मिनट से डेढ़ घंटे के बीच बालों पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों को गहरा काला रंग मिल जाएगा.
महीने में 2 से 3 बार इस तरह बालों को डाई किया जाए तो बाल हमेशा काले नजर आएंगे और बालों की खूबसूरती भी बरकरार रहेगी.
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें – Skin Care: कहीं आप भी तो गलत तरह से नहीं कर रहे मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल? जानिए Multani Mitti लगाने का सही तरीका