Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज इस बार 26 अगस्त को मनाई जाएगी। इस खास दिन के लिए महिलाओं ने शॉपिंग भी शुरू कर दी है, ताकि वे सबसे सुंदर और अलग दिख सकें। तीज हो या कोई भी त्योहार, बिछिया हर शादीशुदा महिला की पहचान मानी जाती है। अगर आप भी इस तीज कुछ नया पहनना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट और ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन्स है आपके लिए जिनका चुनाव आप इस बार कर सकती हैं।
पायल अटैच बिछिया डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसमें बिछिया पायल से जुड़ी होती है, जिससे पहनने में आसानी होती है और दोनों की सुंदरता एक साथ उभर कर आती है। तीज के पारंपरिक लुक के साथ यह बिछिया डिजाइन एकदम परफेक्ट है।
घुंघरू बिछिया डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इस डिजाइन में छोटी-छोटी घुंघरू लगे होते हैं, जो चलने पर मद्धम सी मधुर आवाज करते हैं। यह डिजाइन पारंपरिक उत्सवों में खास पसंद किया जाता है और इसे पहनकर आप बिल्कुल रॉयल लुक पा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज के दिन दुल्हन जैसा लुक कैसे पाएं? जानिए आसान तरीके
पांच बिछिया का सेट डिजाइन
इसमें कुल 5 बिछिया होती हैं, जो अलग-अलग डिजाइन और मोटाई में आती हैं। ये ट्रेंड में हैं और आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। इस सेट की खासियत है कि आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से मिक्स एंड मैच भी कर सकती हैं।
मोर (पीकॉक) बिछिया डिजाइन
यह डिजाइन मोर या मोरपंख के आकार में बनी होती है और दिखने में बेहद आकर्षक लगती है। पारंपरिक हो या मॉडर्न ड्रेस, यह डिजाइन हर लुक के साथ जंचती है। अगर आप कुछ यूनिक और स्टाइलिश चाहती हैं तो यह डिजाइन बेस्ट है।
ये भी पढ़ें- Skin Care: सिर्फ एक चीज से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानिए एक्सपर्ट का ये चमत्कारी टिप