---विज्ञापन---

Relationships Tips: Anxiety से परेशान लोग प्यार दिखाने का तरीका है अलग, ये 5 संकेत

Relationships Tips: कोई व्यक्ति अगर एंग्जायटी की समस्या परेशान है, तो उनके प्यार दिखाने का तरीका अलग हो सकता है। इस दौरान आपको उन्हें समझने की जरूरत होती है।

Edited By : Shivani Jha | Updated: Dec 17, 2024 16:40
Share :
Relationships Tips
Relationships Tips

Relationships Tips: आज के समय में एंग्जायटी की समस्या होना एक आम बात है। इसका कारण एक कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल भी हो सकती है। जब कोई भी व्यक्ति तनाव में रहता है, तो वह दिमागी रूप से कमजोर हो जाता है। सच्चाई ये होती है कि वे किसी ऐसी चीज से जूझ रहे हैं जिसे वे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वह किसी रिश्ते में अपना प्यार दिखाने से डरते हैं। वह किसी को ये नहीं देखना चाहते हैं कि वह कमजोर हैं और उन पर बोझ भी नहीं बनना चाहते हैं। ऐसे में वह आप पर भी गुस्सा निकाल सकते हैं और इनका लड़ना आम बात है। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि ये लोग अपना प्यार कैसे दिखते हैं।

वह अपने साथी निराश करने से डरते हैं

एंग्जायटी से परेशान लोग खुद को बहुत हिम्मती दिखाते हैं। वे लगातार इस बात की तलाश में रहते हैं कि वे कैसे किसी चीज को बेहतर कर सकते हैं और इस चीज को बनाए रखने की पूरी  कोशिश करते हैं। अपने रिलेशनशिप में कितने सीरियस हैं, यह तभी पता चलता है कि वे अपने  साथी को निराश होते हुए नहीं देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- लव मैरिज सही या नहीं? जानें प्रेमानंद महाराज की खास सलाह, ऐसे मजबूत बनाए रिश्ता

वह अपना भरोसा नहीं जता पाते हैं।

वे अपने साथी पर भरोसा तो करते हैं, लेकिन जताना नहीं आता है। इस कारण रिश्तों में कई बार लड़ाई भी हो जाती है। इसलिए जब वे उन मुद्दों पर लड़ते हैं जिनका कोई मतलब नहीं तो ये याद रखें कि वह एंग्जायटी से परेशान हैं। इस दौरान उन्हें खुश रखने की कोशिश करें।

---विज्ञापन---

वह आपके आगे छोटा महसूस करते हैं

ऐसे लोग प्यार में अच्छे होते हैं। अगर कोई चीज है जिसमें वे मजबूत हैं, तो वह है समर्पित प्रेमी की ताकत। एक बार जब उन्हें यकीन हो जाता है कि आप उन्हें नहीं छोड़ेंगे, तो उन्हें भी आपकी चिंता होती है। वे ऐसे काम करने में अपना समय लगा देंगे जो आपको दिखाए कि  वे आपसे कितना प्यार करते हैं और आपकी कितनी सराहना करते हैं।

अपने ही विचारों से लड़ते हैं

एंग्जायटी की सस्या से परेशान लोग अपने ही विचारों से लड़ते रहते हैं। एक तरफ आप उन्हें प्यार का एहसास करा रहे हैं, लेकिन उनके विचार उन्हें बता सकते हैं कि यह सब खत्म हो जाएगा और शायद आप उनसे प्यार न करें। लेकिन अगर वे आस-पास हैं, भले ही वे लड़ रहे हों या अत्यधिक भावुक हों, तो बस याद रखें कि उनका दिमाग इसी तरह से काम करता है।

ये भी पढ़ें- क्या आपके भी रिश्ते में आ गई है बोरियत? ऐसे बनाएं रिलेशनशिप को इंटरेस्टिंग

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Dec 17, 2024 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें