Radha Ashtami Dress For Girls: राधा अष्टमी इस साल 31 अगस्त 2025 यानी कि आज के दिन मनाई जा रही है। इस दिन का बहुत से लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसे लोग जनमाष्टमी में अपने लाडले को कृष्णा कन्हैया बनाते हैं, वैसे ही राधा अष्टमी पर बहुत सी मांएं अपनी लाडली को राधा रानी जैसा सजाती हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं और अपनी बच्ची को सुंदर और प्यारा सा राधा रानी जैसा लुक देना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किस तरह से लुक को और भी प्यारा बनाएं, तो आइए जानते हैं कुछ लुक्स के बारे में, जिन्हें देखकर आप भी कल के दिन अपनी लाडली को सजा सकती हैं।
लाल लहंगे से सजाएं
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो कल के दिन अपनी लाडली को सुंदर लाल लहंगे से सजा सकती हैं, जिसमें आपकी बेटी काफी प्यारी लगेगी। साथ ही आप चाहें तो बच्ची के बालों में चिमटी की मदद से मोर पंख भी लगा सकती हैं, जिसे आपकी छोटी सी राधा रानी बेहद प्यारी लगेगी।
लाल और सफेद लहंगा
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप चाहें तो अपनी बेटी को लाल और सफेद रंग का मिलती-जुलता लहंगा पहना सकती हैं, जिसमें वे काफी सुंदर लगेंगी। साथ ही आप अपनी लाडली को ज्वेलरी भी पहना सकती हैं, जिससे लुक और भी निखर कर आएगा।
पिंक लहंगे से सजाएं
आप अपनी बच्ची को पिंक लहंगा पहना सकती हैं। यह रंग काफी सुंदर और प्यारा लगता है। साथ ही आप चाहें तो ज्वेलरी के लिए आर्टिफिशियल फ्लोरल ज्वेलरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि बेहद सुंदर लगती हैं।
पर्पल लहंगे से सजाएं
पर्पल लहंगा काफी सुंदर और आकर्षक लगता है। आप चाहें तो कल के दिन अपनी लाडली को पर्पल रंग का लहंगा पहना सकती हैं, जो उस पर बेहद सुंदर लगेगा।
ये भी पढ़ें-Radha Ashtami 2025: इस राधा अष्टमी सुबह 4 बजे खुलेंगे राधा रानी के पट, बरसाना में होगा भव्य महोत्सव