---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Radha Ashtami Kirtan Ideas: इस राधा अष्टमी पर करें ये तैयारी, कीर्तन बनेगा यादगार

Radha Ashtami Kirtan Ideas: ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज यानी 31 अगस्त 2025 राधा अष्टमी के दिन अपने घर में कीर्तन का आयोजन करते हैं। इसके चलते काफी उत्साह के साथ इस दिन को मनाते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आइए जानते हैंआप किन चीजों को अपने कीर्तन में शामिल कर सकते हैं

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 31, 2025 09:45

Radha Ashtami Kirtan Ideas: आज यानी राधा अष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा। ऐसे बहुत से भक्त हैं जो इस दिन का काफी इंतज़ार करते हैं ताकि लाड़ली जी का जन्मोत्सव जोरदार और उत्साह से मना सकें। इसके साथ ही कुछ तो ऐसे हैं जो अपने घर में आज के दिन कीर्तन का आयोजन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसी 5 चीजें हैं जिन्हें आप अपनाकर अपनी लाड़ली जी के कीर्तन में चार चांद लगा सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कुछ चीजों के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं और कीर्तन को भव्य रूप से कर सकते हैं।

गोपी डॉट्स बनाएं

अगर आप अपने घर में राधा अष्टमी के दिन कीर्तन कर रहे हैं, तो आने वाली महिलाओं के माथे पर गोपी डॉट्स को जरूर सजाएं। यह काफी सुंदर लगता है, साथ ही आपके कीर्तन में रौनक भी बढ़ा देगा। इसके साथ ही यह आजकल काफी ट्रेंडिंग में भी है, जिसे आप अपना सकते हैं।

---विज्ञापन---

गोपी चंदन तिलक

आपके पास अगर कम समय है और कीर्तन में बहुत से लोग आ गए हैं, तो आप सभी को गोपी तिलक भी लगा सकती हैं। यह काफी सुंदर लगता है और आसानी से लगाया जा सकता है। इसके साथ ही गोपी चंदन से धार्मिक लुक भी आता है।

ये भी पढ़ें- Radha Ashtami Dress For Girls: क्यों न इस राधा अष्टमी पर अपनी बेटी को सजाएं इन प्यारे लहंगों में?

---विज्ञापन---

नीले वस्त्र धारण करें

ऐसा माना जाता है कि राधा रानी को नीला रंग बहुत पसंद है। तो आप चाहें तो सभी को नीले वस्त्र धारण करने के लिए कह सकते हैं। यह आपके कीर्तन में चार चांद लगा देगा और राधा रानी की कृपा भी प्राप्त होगी।

गुलाल का करें इस्तेमाल

ऐसा माना जाता है कि होली का पर्व राधा रानी को बहुत प्रिय है। अगर आप चाहें, तो आज के दिन कीर्तन के बाद सभी को हल्का गुलाल लगा सकते हैं। यह एक उत्सवपूर्ण माहौल बनाएगा।

अर्बी का भोग लगा सकते हैं

कहा जाता है कि राधा रानी को अर्बी बहुत प्रिय है। आप अपने कीर्तन से पहले राधा रानी को मालपुए, अर्बी और पान का भोग लगा सकते हैं। इससे राधा रानी प्रसन्न होंगी।

ये भी पढ़ें- Radha Ashtami Rangoli Designs: राधा अष्टमी पर मंदिर और घर को दें दिव्य रूप, ये 4 रंगोली डिजाइन बना देंगे सबको मंत्रमुग्ध

First published on: Aug 31, 2025 09:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.