रिश्तों में बढ़े मिठास,
क्रिसमस हो बहुत खास!
Merry Christmas!
---विज्ञापन---

Merry Christmas Day 2025 Wishes Images, Quotes, Status LIVE Updates: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस उन त्योहारों में गिना जाता है जो किसी धर्म तक सीमित नहीं हैं बल्कि सभी इस त्योहार को पूरे दिल से मनाना पसंद करते हैं. क्रिसमस पर एकदूसरे को गिफ्ट्स (Christmas Gifts) दिए जाते हैं, बाहर घूमने निकला जाता है, घर को सजाया जाता है और दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताया जाता है. क्रिसमस के मौके पर आप भी सभी को खास विशेज दे सकते हैं. यहां दिए गए हैं आपके लिए क्रिसमस के खास मैसेजेस (Merry Christmas Messages), कोट्स, फोटोज, स्टेटस और शायरी जिन्हें आप भी सभी को भेजकर Merry Christmas विश कर सकते हैं.
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
Merry Christmas!
क्रिसमस का त्योहार खुशियां लेकर आए,
आपके जीवन में प्यार और शांति भर जाए.
हर दिन मुस्कान से सजा रहे आपका संसार,
मेरी ओर से क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं.
Merry Christmas!
क्रिसमस से जुड़ी और खबरों के लिए पढ़ते रहें News 24.
रिश्तों में बढ़े मिठास,
क्रिसमस हो बहुत खास!
Merry Christmas!
सबके दिलों में हो प्यार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार!
Merry Christmas!
आपके लिए एक छोटी सी क्रिसमस की दुआ
खुदा आपको हमेशा खुश रखे,
सफलता और सुख दे
क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
Merry Christmas!
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया,
सांता क्लॉज आएंगे,
नए खिलौने लाएंगे.
Merry Christmas!
क्रिसमस का यह प्यारा दिन,
लाए जीवन में नई रोशनी
हर सपना पूरा हो आपका,
दिल में बस जाए सच्ची खुशी.
Merry Christmas!
क्रिसमस की ठंडी रातों में,
खुशियों की मीठी सौगात हो
परिवार का साथ और दोस्तों का प्यार,
आपका हर दिन खास हो.
Merry Christmas!
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
Merry Christmas!
सांता क्लॉज आए आपके द्वार,
खुशियों से भर दे आपका संसार
सेहत, सुख और सफलता मिले हर बार
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं बार-बार.
Merry Christmas!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।