क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज आए आपके द्वार
सुख-समृद्धि मिले आपको बार-बार.
---विज्ञापन---
Merry Christmas Day 2025 Wishes Images, Quotes, Status: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस उन त्योहारों में गिना जाता है जो किसी धर्म तक सीमित नहीं हैं बल्कि सभी इस त्योहार को पूरे दिल से मनाना पसंद करते हैं. क्रिसमस पर एकदूसरे को गिफ्ट्स (Christmas Gifts) दिए जाते हैं, बाहर घूमने निकला जाता है, घर को सजाया जाता है और दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताया जाता है. क्रिसमस के मौके पर आप भी सभी को खास विशेज दे सकते हैं. यहां दिए गए हैं आपके लिए क्रिसमस के खास मैसेजेस (Merry Christmas Messages), कोट्स, फोटोज, स्टेटस और शायरी जिन्हें आप भी सभी को भेजकर Merry Christmas विश कर सकते हैं.
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
Merry Christmas!
क्रिसमस का त्योहार खुशियां लेकर आए,
आपके जीवन में प्यार और शांति भर जाए.
हर दिन मुस्कान से सजा रहे आपका संसार,
मेरी ओर से क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं.
Merry Christmas!
क्रिसमस से जुड़ी और खबरों के लिए पढ़ते रहें News 24.
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज आए आपके द्वार
सुख-समृद्धि मिले आपको बार-बार.
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और सितारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं
और ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं.
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और सितारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
क्रिसमस का यह प्यारा दिन,
लाए जीवन में नई रोशनी,
हर सपना पूरा हो आपका,
दिल में बस जाए सच्ची खुशी.
Merry Christmas!
इस क्रिसमस दिन खुशियों से भरा हो
बिल्कुल क्रिसमस ट्री की तरह सजा हो
भविष्य आपका हमेशा रहे खुशहाल,
तारों की तरह चमकता आपका रास्ता हो.
Merry Christmas!
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
और दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं,
यह क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं!
आया है त्यौहार क्रिसमस
बांटे सब को प्यार क्रिसमस
तोहफे पा कर सब बोलेंगे
आए यूं हर बार क्रिसमस
बांटे सब को प्यार क्रिसमस.
Merry Christmas!
छोटा सा तोहफा, बड़ी सी खुशी
अपनों के साथ मिले सच्ची हंसी
क्रिसमस कहता है हर इंसान से
खुशियां बांटो दिल और जान से.
Merry Christmas!
सितारों की छांव में जन्मी थी आशा,
टूटी हुई दुनिया को मिली नई भाषा,
यीशु का संदेश आज भी वही,
प्यार, शांति और सच्ची राह सही.
Merry Christmas!
केक नहीं, तोहफे नहीं, फिर भी मनाएं त्योहार,
अगर दिल में बसता हो सच्चा प्यार
क्रिसमस का मतलब बस इतना जान,
खुद भी खुश रहो, खुश रखो हर इंसान.
Merry Christmas!
इस ठंडी हवा में घुली है दुआ की मिठास,
आपके जीवन में हो खुशियों का निवास,
क्रिसमस सिखाए प्रेम और विश्वास,
हर रिश्ता बने और भी खास.
Merry Christmas!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन हो खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम
क्रिसमस का इस तरह हम सब करें वेलकम.
Merry Christmas!
ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं,
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं.
Merry Christmas!
जीसस का हाथ हो,
जीसस का साथ हो,
जीसस का निवास हो,
आपके जीवन में,
प्रकाश ही प्रकाश हो.
इस क्रिसमस आपके जीवन में खुशियों की बहार आए
हर उदासी दूर हो, हर चेहरा मुस्कुराए
यीशु के प्रेम से भर जाए हर एक दिन
शांति और विश्वास आपके संग चलें हर पल हर क्षण.
Merry Christmas!
आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर
बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर.
Merry Christmas!
मुस्कुराते हुए केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से यह क्रिसमस मनाना.
Merry Christmas!
क्रिसमस की ठंडी रातों में,
खुशियों की मीठी सौगात हो
परिवार का साथ और दोस्तों का प्यार,
आपका हर दिन खास हो.
क्रिसमस का त्योहार खुशियां लेकर आए,
आपके जीवन में प्यार और शांति भर जाए.
Merry Christmas!
क्रिसमस आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं चाहने वाला.
मस्त रहो और खुश रहो,
सांता से अपनी विश कहो.
Merry Christmas!
यीशु का हाथ हो, सबका साथ हो,
खुशियों की हमेशा बरसात हो.
Merry Christmas!
केक की मिठास और रिश्तों में प्यार,
यही है क्रिसमस का असली सार.
Merry Christmas!
आपके लिए एक छोटी सी क्रिसमस की दुआ
खुदा आपको हमेशा खुश रखे,
सफलता और सुख दे
क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
शांति का संदेश लाया है यह दिन,
अधूरी है दुनिया प्रभु के बिन!
Merry Christmas!
जीसस का आशीष मिले
मन का हर फूल खिले.
Merry Christmas!
रिश्तों में बढ़े मिठास,
क्रिसमस हो बहुत खास!
Merry Christmas!
सबके दिलों में हो प्यार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार!
Merry Christmas!
आपके लिए एक छोटी सी क्रिसमस की दुआ
खुदा आपको हमेशा खुश रखे,
सफलता और सुख दे
क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
Merry Christmas!
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया,
सांता क्लॉज आएंगे,
नए खिलौने लाएंगे.
Merry Christmas!
क्रिसमस का यह प्यारा दिन,
लाए जीवन में नई रोशनी
हर सपना पूरा हो आपका,
दिल में बस जाए सच्ची खुशी.
Merry Christmas!
क्रिसमस की ठंडी रातों में,
खुशियों की मीठी सौगात हो
परिवार का साथ और दोस्तों का प्यार,
आपका हर दिन खास हो.
Merry Christmas!
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
Merry Christmas!
सांता क्लॉज आए आपके द्वार,
खुशियों से भर दे आपका संसार
सेहत, सुख और सफलता मिले हर बार
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं बार-बार.
Merry Christmas!
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।