---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Pigeon Keep Away: किचन की खिड़की खोलते ही आ जाते हैं ढेरों कबूतर? इस काली चीज से मिलेगा छुटकारा, देखते ही थरथर कांपेंगे

Kabutar Ko Door Kaise Bhagaye: खाना बनाते वक्त अक्सर कबूतर बहुत ही ज्यादा परेशान करते हैं. खिड़की खोलते ही अंदर आ जाते हैं तो ऐसे में यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 16, 2025 11:02
Pigeons
इसे ट्रिक से कबूतर आपके किचन के आसपास भटकेंगे- Image Credit- News24

Pigeon Keep Away: कबूतर पूरे दिन इधर- उधर करते रहते हैं और खाली जगह मिलते ही अपना डेरा जमा लेते हैं. खासतौर पर उन जगहों पर जो ऊंचाइयों पर बनी होती हैं. इसलिए कबूतर बालकनी, छत या किचन के अंदर अपना घर बना लेते हैं. कबूतर ने कुछ लोगों को तो इतना परेशान कर रखा होता है कि वो जैसे ही अपने घर की विंडों या दरवाजा खोलते हैं तो वो अंदर आ जाते हैं. अगर ये झुंड में जाएं तो शोर, बीट और सामान में घुसते हैं. अगर आप भी कबूतर से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

कबूतर को कम करने के देसी नुस्खे | Pigeon Keep Away Home Remedies

कबूतर किस चीज से डरते हैं? 

कबूतर का दिल बहुत ही नाजुक होता है. इसलिए तो बहुत सारी चीजों से डरते हैं और दूर भागते हैं. इसमें कई चीजें शामिल हैं जैसे चमकती हुई चीज, काली चीज या शोर शराबे वाली चीज आदि. लेकिन, आप काली चीज का इस्तेमाल करें. इसमें प्लास्टिक की पॉलीथिन भी शामिल है.

---विज्ञापन---

इस काली चीज का करें इस्तेमाल 

आपको कबूतर भगाने के लिए आप काली पॉलीथिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. कहा जाता है कि कबूतर काली चीज से बहुत ही ज्यादा डरते हैं और देखते ही दूर भागते हैं. आप काली पॉलीथिन को घर या किचन के उस हिस्से में रख सकते हैं जहां पर कबूतर आते हैं.

कैसे करें काली पॉलीथिन का इस्तेमाल?

काली पॉलीथिन का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. आप इससे लटका सकते हैं या गोली बनाकर रख सकते हैं. इसके साथ सफेद चूने का भी इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा. ऐसा करने से कबूतर बिल्कुल भी पास नहीं आएंगे.

---विज्ञापन---

कबूतर को दूर भगाने के नुस्खे 

कबूतर को दूर भगाने के लिए किसी खुशबूदार चीज का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप नीम का तेल, पत्ती या अगरबत्ती का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा.

काम आएगा होममेड स्प्रे

कबूतर को भगाने के लिए घर पर ही एक स्प्रे तैयार किया जा सकता है. आप इसमें प्याज, लहसुन और नीम की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. पानी मिलाकर इसे घर के खाली हिस्से में डाला जा सकता है.

First published on: Dec 16, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.