Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज 2025 में 26 अगस्त यानी आज के दिन मनाई जाएगी। यह दिन हर सुहागन महिला के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र होता है। और जब बात तीज की हो, तो शॉपिंग का ज्रिर्क न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता कुछ महिलाएं पहले से ही अपनी शॉपिंग पूरी कर चुकी हैं, वहीं कुछ अब तक अपनी लिस्ट ही तैयार कर पाई हैं। हर महिला इस दिन बेहद सुंदर और खास दिखना चाहती है, क्योंकि यह व्रत उनके पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। अगर आप भी चाहती हैं कि इस बार हर किसी की नजरें आप पर ही ठहर जाएं, तो आइए जानते हैं कुछ लेटेस्ट लहंगा साड़ी डिज़ाइंस के बारे में जो आपको ग्लैमरस और ट्रेडिशनल लुक देंगे।
बंधेजी लहंगा साड़ी
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बंधेजी सूट हो या साड़ी त्योहारों की रौनक को दोगुना कर देता है। अगर आप हर बार वही सिंपल साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार बंधेजी लहंगा साड़ी जरूर ट्राई करें। यह ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देती है।
बनारसी लहंगा साड़ी
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बनारसी साड़ियों की बात ही अलग होती है। इनका रॉयल लुक हर किसी का दिल जीत लेता है। आप इस हरतालिका तीज पर बनारसी लहंगा साड़ी पहनकर रॉयल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: क्या आप भी बोर हो गईं पुरानी चूड़ियों से? हरतालिका तीज के लिए देखें नया कलेक्शन
कंट्रास्ट लहंगा साड़ी
कंट्रास्ट कलर की साड़ियां आजकल ट्रेंड में हैं। आप अपने पसंदीदा दो रंगों को मिलाकर एक खूबसूरत कंट्रास्ट लहंगा साड़ी ट्राई कर सकती हैं, जो बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगी। यह लुक आपको एकदम फ्रेश और डिफरेंट दिखाएगा।
सर्किट लहंगा साड़ी
अगर आप बजट में कुछ खास करना चाहती हैं, तो सर्किट लहंगा साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए बस एक सर्किट लें और उस पर साड़ी की प्लेट्स बनाकर लहंगा साड़ी जैसा लुक तैयार करें। यह इनोवेटिव और स्टाइलिश लगेगा।
रेडीमेड लहंगा साड़ी
रेडीमेड लहंगा साड़ी बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगी। इसे पहनना बहुत आसान होता है और यह आपको किसी भी तरह की मेहनत से बचा देती है। ये कई रंगों और डिजाइंस में मिलती हैं जो आपके तीज लुक को और भी खास बना देंगी।
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: इस हरतालिका तीज ट्राई करें ये 4 ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन, सबकी नजरें रहेंगी आप पर