TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

हेल्थ

रोजाना रात को 10 बजे सोने से क्या होता है? एक्सपर्ट ने बताया शरीर में होते हैं ये अद्भुत बदलाव

Sleeping At 10 pm Benefits: रात में सोने का टाइम सबका अलग-अलग होता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि रोजाना 10 बजे सोने से आपको एक नहीं बल्कि कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. बस आपको रोजाना सोने का एक नियम बनाना होगा ताकि फायदे आसानी से मिल सकें.  

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Jan 15, 2026 13:04
Early Sleeping Benefits for Women
कैसे बनाएं 10 बजे सोने की आदत? Image Credit- News24

Early Sleeping Benefits for Women: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में रात को वक्त पर सोना बहुत ही मुश्किल हो गया है. हमारा रूटीन ही पूरी तरह से बदल गया है. इंसान रात को देर से सो रहा है और दिन में देर से उठ रहा है. ज्यादातर लोग रात में 11 या 12 बजे सोने का प्लान करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना रात को 10 बजे सोना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह समय शरीर की नेचुरल बॉडी क्लॉक के सबसे करीब होता है. अगर आप रोजाना 10 बजे सोने का प्लान बनाते हैं तो आपका शरीर काफी हद तक रिपेयर हो जाएगा और अंदरूनी तौर पर आपको कई तरह से बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए इस लेख में रात को 10 बजे सोने के फायदे विस्तार से जानते हैं. 

इसे भी पढ़ें- महिलाओं का पेशाब क्यों निकल जाता है? एक्सपर्ट ने बताया वेजाइना में सेंसेशन की कमी होने का है बड़ा संकेत

---विज्ञापन---

10 बजे सोने से क्या होता है?

आयुर्वेद के अनुसार सोने के लिए सबसे अच्छा समय 10 बजे है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा शरीर एक नेचुरल टाइम टेबल पर काम करता है. साथ ही, दिमाग नींद के हार्मोन मेलाटोनिन को रिलीज करना शुरू कर देता है. इससे शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं.  

शरीर में होंगे ये बदलाव 

लिवर और पाचन तंत्र मजबूत होना- 10 से 2 बजे का टाइम शरीर के डिटॉक्स के लिए अच्छा माना जाता है. इस दौरान लिवर और पाचन तंत्र मजबूत होता है और लिवर शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालता है.  
हार्ट पर असर– इससे हार्ट पर काफी असर पड़ता है. दिल हेल्दी रहता है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. आपको दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. हालांकि, देर रात तक जागने वालों में तनाव बना रहता है.  
वजन कंट्रोल होता है- रोजाना रात को 10 बजे सोने से वजन कंट्रोल रहता है और ओवरईटिंग और जंक फूड की क्रेविंग नहीं बढ़ती. वक्त पर सोने से मेटाबॉलिज्म बेहतर रहता है.
दिमाग शांत रहना- दिमाग बहुत ही शांत रहता है और इंसान की सोचने या समझने की क्षमता बेहतर होती है. साथ ही स्ट्रेस, चिड़चिड़ापन और एंग्जायटी जैसी समस्याएं भी कम हो जाती हैं.
स्किन और बालों पर दिखता है असर- यह आदत स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद है. 10 बजे सोने से इंसान का शरीर रिपेयर होता है और बाल मजबूत होते हैं. चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.  

---विज्ञापन---

कैसे बनाएं 10 बजे सोने की आदत?

  • 10 बजे सोने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा और अपने काम को वक्त पर निपटाकर सोना होगा.
  • वक्त पर नींद लाने के लिए आपको रोजाना रात 9 बजे के बाद मोबाइल और टीवी का इस्तेमाल बंद करना होगा.
  • हल्दी और हल्का खाना अपने आहार में शामिल करें. इससे आपको बहुत ही अच्छी नींद आएगी.
  • सोने से पहले रिलैक्सिंग म्यूजिक या गहरी सांसों का अभ्यास करें. इससे आपको बहुत ही फायदा होगा और आपको वक्त पर नींद आएगी.   

इसे भी पढ़ें- ऑटोइम्यून डिजीज क्या होती है? एक्सपर्ट उमा कुमार ने बताया क्यों बच्चों को जरूरत से ज्यादा सुरक्षित रखना भी है खतरा

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 15, 2026 01:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.