---विज्ञापन---

हेल्थ

Stress Effects on Body: स्ट्रेस से शरीर में दिखते हैं ये 3 बुरे असर, एक्सपर्ट से जानिए राहत पाने के लिए क्या करना चाहिए

Stress Lene Se Kya Hota Hai: कई बार स्ट्रेस बिना किसी वजह से भी होने लगता है. ऐसे में वक्त पर इसे पहचानना और अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव करना बेहद जरूरी होता है, ताकि स्ट्रेस धीरे-धीरे बढ़कर गंभीर समस्या ना बन जाए.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 17, 2026 14:53
Stress Side Effects
स्ट्रेस के 3 बुरे असर. Image Credit- News24
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Stress Side Effects: आजकल हर इंसान किसी न किसी टेंशन में घिरा हुआ है. बदलती लाइफस्टाइल, काम की टेंशन, बढ़ती जिम्मेदारियां और ना जाने क्या-क्या लोगों को अनजाना डर अंदर ही अंदर परेशान कर रहा है. कई बार यही डर धीरे-धीरे स्ट्रेस बन जाता है, जिसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता है. अगर आप वक्त पर स्ट्रेस को कंट्रोल नहीं करते हैं तो इसका असर शरीर पर साफ तौर से दिखाई देने लगता है. कई बार लोग समझ ही नहीं पाते कि जो शारीरिक दिक्कतें उन्हें हो रही हैं, उनकी असली वजह स्ट्रेस है. तरह-तरह के टेस्ट करवाते हैं और जान ही नहीं पाते कि शरीर में होने वाली परेशानियों की असल वजह क्या है. ऐसे में आचार्य मनीष जी से जानते हैं स्ट्रेस से शरीर में दिखने वाले 3 बड़े बुरे प्रभाव और वो इससे राहत पाने के लिए क्या करने की सलाह देते हैं.

इसे भी पढ़ें- पेट की चर्बी से परेशान हैं? थाली में शामिल करें यह सब्जी, शरीर की निकल जाएगी सारी गंदगी

---विज्ञापन---

स्ट्रेस के 3 बुरे असर | Body Effects of Stress

पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ना

स्ट्रेस में रहने से पेट खराब रहने लगता है, क्योंकि टेंशन की वजह से इंसान की खुराक बदलती रहती है या तो इंसान बहुत ज्यादा खाता है या बिल्कुल नहीं खाता. इसकी वजह से पेट में दर्द, गैस, कब्ज या डायरिया की समस्या पैदा होने लगती है. आचार्य मनीष जी का कहना है कि स्ट्रेस के दौरान शरीर ज्यादा मात्रा में कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज करता है, जिससे पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है.

कैसे पाएं छुटकारा?

वक्त पर खाना खाएं और ज्यादा मसालेदार खाने से बचें, क्योंकि मसाले सबसे ज्यादा पेट खराब करने का काम करते हैं.

---विज्ञापन---

ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं होना

लंबे समय तक स्ट्रेस रहने से हार्ट डिजीज का खतरा भी बढ़ सकता है और इंसान का ब्लड प्रेशर हाई रहता है और दिल की धड़कन तेज रहने की वजह से सीने में घबराहट या बेचैनी होती रहती है. इंसान के दिमाग में बुरे ख्याल आते हैं और इसका सीधा असर चेहरे पर पड़ता है.

कैसे पाएं छुटकारा?

  • रोजाना गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज करें.
  • दिन में कम से कम एक बार योग और ध्यान करने की कोशिश करें.
  • कैफीन और धूम्रपान से बिल्कुल दूरी बना लें.

स्किन और बालों की समस्या

स्ट्रेस का असर आपकी खूबसूरती पर भी साफ नजर आने लगता है. इंसान की आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं और दिमाग हर वक्त सोचता रहता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि स्ट्रेस हार्मोनल असंतुलन पैदा करता है, जिससे स्किन और बालों की हेल्थ खराब होती है. साथ ही, इंसान के बाल के झड़ने लगते हैं और स्किन बेजान होने लगती है.

कैसे पाएं छुटकारा?

  • इससे छुटकारा पाने के लिए आपको नींद पूरी करनी है.
  • खूब पानी पीना है, क्योंकि पानी से स्किन ग्लो करती है.
  • अपनी डाइट में जरूरत से ज्यादा फल और सब्जियों को शामिल करें.

कब डॉक्टर के पास जाएं?

अगर स्ट्रेस की वजह से आप जरूरत से ज्यादा परेशान हो रहे हैं या नींद ना आने की समस्या, घबराहट होना, चिड़चिड़ापन या शरीर में दर्द की शिकायत है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- अगर 3 हफ्ते से ज्यादा दिखें ये 2 लक्षण तो तुरंत कराएं जांच, कैंसर स्पेशलिस्ट ने बताया गले के कैंसर का हो सकता है साइन

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 17, 2026 02:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.