---विज्ञापन---

हेल्थ

कौन सी चीज खाने से हाइट जल्दी बढ़ती है? यहां जानिए क्या खाने पर लंबे हो सकते हैं आप

Height Increasing Foods: खानपान की कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाने पर शरीर की वृद्धि और विकास में मदद मिलती है. ये फूड्स लंबाई बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं. ऐसे में आप भी हाइट बढ़ाने के लिए इन फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 20, 2026 16:22
How To Increase Height
रुकी हुई हाइट कैसे बढ़ाएं?

Foods For Height: शरीर के वृद्धि और विकास में खानपान का अहम रोल होता है. अगर कम उम्र से ही सही फूड्स खाए जाएं तो व्यक्ति के शरीर को भरपूर पोषण मिलता है जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं और लंबाई बढ़ने में भी मदद मिल सकती है. अगर व्यक्ति अपनी मैक्सिमम हाइट (Maximum Height) पर पहुंच गया है तब भी ये फूड्स हाइट मेंटेन करने में मदद करते हैं और जोड़ों से लेकर पूरे शरीर की सेहत सुधारने में असरदार होते हैं. यहां भी आपके लिए कुछ ऐसे ही फूड्स दिए जा रहे हैं जिनमें कैल्शियम, विटामिन डी, फॉस्फोरस और अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो सेहत को अच्छा रखते हैं और लंबाई बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – क्या कोलेस्ट्रॉल को कर सकते हैं रिवर्स? एक्सपर्ट ने बताया क्या खाने पर कम होने लगेगा High Cholesterol

---विज्ञापन---

लंबाई बढ़ाने के लिए क्या खाएं

बींस

बींस प्रोटीन (Protein) से भरपूर होते हैं. इन्हें खाने पर बच्चों में खासतौर से ग्रोथ रेग्यूलेट करने वाले हार्मोन बढ़ते हैं. इसके साथ ही बींस में आयरन और बी विटामिन की भरपूर मात्रा होती है जो रेड ब्लड सेल्स को हेल्दी रखती है. वहीं, आयरन टिशूज की ग्रोथ के लिए जरूरी है. बींस फाइबर, कॉपर, मैग्नीशियम, मैंग्नीज और जिंक की भी अच्छी स्त्रोत होती है. इसे खाने पर हाइट बढ़ने में मदद मिल सकती है.

---विज्ञापन---

बादाम

विटामिन और खनिजों से भरपूर बादाम (Almond) लंबाई बढ़ाने के लिए जरूरी होते हैं. बादाम खाने पर शरीर को हेल्दी फैट्स, फाइबर, मैंग्नीज और मैग्नीशियम भी मिलता है. बादाम शरीर को फैट सोल्यूबल विटामिन, विटामिन ई देता है जोकि बच्चों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

हरी पत्तेदार सब्जियां

डाइट में पालक और केल जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल की जाएं तो इनसे शरीर को ढेर सारे पोषक तत्व मिलते हैं. इनमें विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, पौटेशियम और मैग्नीशियम होता है और साथ ही विटामिन के की मात्रा पाई जाती है जिनसे लंबाई मेंटेन होती है और बच्चों की लंबाई बढ़ने भी लगती है.

शकरकंदी

खानपान में शकरकंदी शामिल की जाए तो इससे भी वजन बढ़ सकता है. शकरकंदी में विटामिन ए होता है जोकि हाइट डेवलपमेंट में जरूरी है. इसके अलावा, शकरकंदी फाइबर की भरपूर स्त्रोत होती है. इससे पेट की सेहत भी अच्छी रहती है. शरीर को शकरकंदी से विटामिन सी, मैंग्नीज, विटामिन बी6 और पौटेशियम भी मिलता है.

अंडे और चिकन

खानपान में अंडे शामिल किए जाएं तो शरीर को भरपूर प्रोटीन मिल सकता है. अंडे खाने पर विटामिन डी की कमी भी पूरी होती है. इससे हड्डियों को तो मजबूती मिलती ही है, साथ ही वेट और हाइट मेंटेनेंस में भी फायदा नजर आता है. चिकन की बात करें तो चिकन से शरीर को प्रोटीन ही नहीं बल्कि विटामिन बी12 भी मिलता है. ऐसे में हाइट बढ़ाने के लिए अंडे और चिकन अच्छे फूड ऑप्शंस हैं.

बेरीज

खानपान में बेरीज शामिल करने पर शरीर को एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा मिलती है. इससे सेलुलर ग्रोथ होती है और टिशू रिपेयर होने में मदद मिलती है. बेरीज खाने पर शरीर को फाइबक, विटामिन के हाइट बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें – 14 दिनों तक नहीं खाई चीनी तो शरीर पर क्या होगा असर, डॉक्टर ने दिया जवाब, बताया कैसे बदल जाती है काया
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 20, 2026 04:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.