---विज्ञापन---

World: चार दिन की ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री, इन मुद्दों पर करेंगे बात

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री सीखने, कौशल, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक बनाने के लिए बातचीत करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधान ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष जेसन क्लेयर के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 22, 2022 15:36
Share :

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री सीखने, कौशल, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक बनाने के लिए बातचीत करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधान ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष जेसन क्लेयर के साथ ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

अभी पढ़ें ‘भारत के साथ हम स्थायी शांति चाहते हैं, युद्ध कोई विकल्प नहीं’, पाक PM शहबाज शरीफ

---विज्ञापन---

 

अपने प्रस्थान से पहले एक बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में सुधार और भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में नए उत्साह ने दोनों पक्षों के लिए “हमारे सहयोग के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में ज्ञान अर्थव्यवस्था को स्थापित करने” के लिए अपार अवसर खोले हैं। बता दें धमेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री के साथ केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री भी हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दौरा हमारी एकता को गति देगा, अंतरराष्ट्रीय ज्ञान पुलों का निर्माण करने में मदद करेगा, सीखने, कौशल के सभी क्षेत्रों में सभी स्तरों पर हमारे जुड़ाव को ओर व्यापक करेगा। वह बोले दौरे के दौरान अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता और लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को गहरा करना हमारा उद्देश्य रहेगा।

अभी पढ़ें  पिता के लिए लिखती थी लेख, पुतिन के ‘दिमाग’ कहे जाने वाले डुगिन की बेटी डारिया

प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे
अपनी यात्रा के पहले दिन 21 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भारतीय मूल के लोगों से बातचीत करेंगे। वह जेसन क्लेयर के साथ ऑस्ट्रेलिया भारत शिक्षा परिषद की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए अगले दिन पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय (डब्ल्यूएसयू) का दौरा करेंगे। एनएसडब्ल्यू शिक्षा मंत्री सारा मिशेल केंद्रीय मंत्री के साथ एक स्कूल का दौरा करेंगे। वह सिडनी स्थित टीएएफई एनएसएफ (ऑस्ट्रेलिया में अग्रणी शिक्षा प्रदाता) और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) का भी दौरा करेंगे जहां वे कुलपतियों और ऑस्ट्रेलियाई सरकार, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 20, 2022 07:51 PM
संबंधित खबरें