Thug Life Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पहले दिन ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कर्नाटक विवाद में फंसने के बावजूद इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई करते हुए मेकर्स को मालामाल कर दिया है। ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी नजर आई हैं। दोनों की उम्र में भले ही कई साल का फासला हो लेकिन उनकी जोड़ी को ऑडियंस पसंद कर रही है। आइए जानते हैं कि ‘ठग लाइफ’ ने पहले दिन कितने करोड़ के नोट छापे हैं?
‘ठग लाइफ’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
कमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने पहले दिन उम्मीद से बढ़कर कमाई कर ली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जाहिर है कि एडवांस बुकिंग में इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। वहीं ऑडियंस ने कमल हासन और तृषा कृष्णन के बोल्ड सीन पर भी आपत्ति जताई थी। हालांकि अब जब ये फिल्म रिलीज हो चुकी है तो इसे ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नाइट शो में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ की तमिल ऑक्यूपेंसी 52.06% दर्ज की गई है। सुबह के शोज में 50.66% दर्ज की गई है, जबकि दोपहर के शोज में 50.35% और शाम के शोज में 45.15% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रात के शोज के लिए देखी गई है, जो 62.07% तक रही।
यह भी पढ़ें: Thug life X Review: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ ओपनिंग डे पर पास या फेल? देखें यूजर्स के रिएक्शन
‘ठग लाइफ’ को फायदा और नुकसान
कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘ठग लाइफ’ को फायदा मिल सकता है और नुकसान भी। दरअसल, शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। इसके बाद वीकेंड का फायदा भी इसे मिल सकता है। नुकसान की बात करें तो अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आज रिलीज हो रही है, जो ‘ठग लाइफ’ को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसका असर नॉर्थ ऑडियंस पर भी पड़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘ठग लाइफ’ अपना कारोबार इसी तरह से जारी रख पाएगी?